छत्तीसगढसंपादकीय

छत्तीसगढ़ का अगला CM कौन ? विधायक दल की बैठक शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन का आया बयान – इस बार भाजपा भी बनाएगी डिप्‍टी सीएम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन होगा इसके लिए मंथन शुरू हो चूका है। प्रदेश में विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। रमन सिंह ने पार्टी मुख्यालय पहुंचने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी जो फैसला करेगी, वो मुख्यमंत्री बनेगा।

मुख्यमंत्री पद को लेकर रमन सिंह ने कहा कि-

पार्टी पर्यवेक्षक आये हुए हैं, वो विधायकों से बात करेंगे। शीर्ष नेतृत्व ही मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होगा। पर्यवेक्षक आये हैं, वो विधायकों से बात करेंगे और फिर मुख्यमंत्री को लेकर निर्णय होगा। नामों को लेकर तो कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन जो विधायक दल और संगठन तय करेगा, वहीं मुख्यमंत्री बनेगा। डिप्टी सीएम भी बनेगा।

उधर, प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में पर्यवेक्षकों और विधायकों की वन टू वन मिटिंग शुरू हो चुकी है। पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्‍यंत कुमार गौतम प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में अलग-अलग कमरों में विधायकों से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक-एक पर्यवेक्षक 18-18 विधायकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद विधायकों से सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर भी कराया जाएगा। इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी। इस प्रक्रिया में एक से दो घंटे का वक्‍त‍ि लग सकता है। चर्चा है कि 4 बजे पर्यवेक्षक प्रेसवार्ता को संबोधित कर सकते हैं।

कुछ देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल के जवाब में भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा किअभी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में तय होगा। इससे पहले भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में भाजपा कार्यालय में मुलाकात की।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button