संपादकीय

13 दिसंबर को विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण

[ad_1]

CG New CM: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा। इसमें पीएम नरेन्‍द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी शाम‍िल होंगे। समारोह दोपहर 3 बजे होगा।

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार शाम को छत्तीसगढ़ में सीएम पद के नाम का ऐलान कर किया। कनकुरी सीट से विधायक विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को रायपुर के पुलिस ग्राउंड में होगा जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शिरकत कर सकते हैं। (CG New CM)

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए – CG New CM

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2 डिप्टी सीएम बनाए हैं विजय शर्मा और ओबीसी समुदाय से आने वाले अरुण साव। इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर बनाया गया है। सीएम के नाम के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘सबसे पहले बीजेपी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता पर इनता विश्वास किया। विधायकों का भी आभार. मैं पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास करूंगा और मोदी की गारंटी को पूरा करूंगा।’

Also Read: MP New CM Live: मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन? कोर ग्रुप की बैठक शुरू

नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर तैयारी शुरू

विजय शर्मा भाजपा में महामंत्री रहे और पहली बार चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं वहीं अरुण साव लोकसभा सदस्य के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई। साय के छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को राज्य का पहला आदिवासी सीएम कहा जाता है, लेकिन उनकी जाति से जुड़ा मामला विवाद के चलते कोर्ट में लंबित है।

Also Read: MP Breaking News: बोले शिवराज- हर बहना बनेगी लखपति

पर्यवेक्षकों के सामने विधायकों ने चुना सीएम – CG New CM

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम की उपस्थित भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने विष्णु देव साय के नाम का प्रस्ताव किया। जिसका समर्थन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन व सभी 54 विधायक शामिल रहे।

Article 370: ‘धारा 370 हटाने का फैसला सही’, SC के फैसले से PM मोदी खुश

[ad_2]
Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button