छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग, भिलाई और रिसाली निगम में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण का चला लाइव प्रसारण: पार्षदों सहित बड़ी संख्या में पंहुचे लोग… पक्ष-विपक्ष भी साथ मिलकर देखें लाइव टेलीकास्ट

डेस्क। छत्तीसगढ़ में “विष्णु” अध्या का आज शुरुआत हुई है। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं लोरमी विधायक विधायक अरूण साव और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने तीनों को शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण दुर्ग, भिलाई और रिसाली निगम में हुआ। जिसे देखने निगम पार्षद, अधिकारी, महापौर सहित भरी संख्या में नागरिक पहुंचे।

भिलाई

नगर निगम भिलाई में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें महापौर नीरज पाल, महापौर परिषद के सदस्य साकेत चंद्राकर, संदीप निरंकारी, पार्षद हरिओम तिवारी, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी सहित सभी विभाग प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारी शपथ ग्रहण समारोह के लाईव टेलिकास्ट में उपस्थित रहे।

रिसाली

छत्तीसगढ़ प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण पक्ष-विपक्ष साथ देखा। रिसाली निगम कार्यालय के सभागार में सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। सभागार में नेता प्रतिपक्ष- शैलेन्द्र साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, एमआईसी सनीर साहू, सोनिया देवांगन, अनुप डे, पार्षद अनिल देशमुख, सारिका, सुनंदा चन्द्राकर, शिला नारखेड़े, रेखा देवी, पार्वती महानंद, रंजिता बेनुआ, सरिता, जमुना ठाकुर, जहीर अब्बास, गजेन्द्री कोठारी, माया यादव, ममता यादव, कमलेश हिरवानी समेत रिसाली मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

दुर्ग

शासन के आदेश एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर दुर्ग नगर निगम द्वारा आज विवेकानंद सभागार में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 4:00 बजे निर्धारित कार्यक्रम में नगर पालिक निगम द्वारा विवेकानद भवन में शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजन में पार्षद सहित निगम अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर,मनीष साहू,हेमा जग्गी शर्मा, खिलावन मटियारा,गोवर्धन जायसवाल,हरीश चौहान,दिनेश मिश्रा,विश्वनाथ पाणिग्रही,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,राज कमल बोरकर,जितेंद्र समैया,विनोद मांझी,विकास दमाहे,पंकज साहू,हरिशंकर साहू, शुभम गोइर,राजू बक्शी,विनीत वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहें,कार्यक्रम का मंच संचालन गिरीश दीवान द्वारा किया गया।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button