संपादकीय

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

[ad_1]

उज्जवल प्रदेश, बलरामपुर. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर 2023, सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। आज से प्रारंभ विशेष स्वच्छता अभियान 31 दिसंबर 2023 तक संचालित की जाएगी। ग्राम पंचायत भनौरा स्थित अटल चौक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र के समक्ष पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील, नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदरमणि मिंज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानुप्रताप दीक्षित सहित अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सीईओ श्रीमती रेना जमील ने उपस्थित लोगों को सुशासन संकल्प एवं स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई। इसके साथ ही लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अटल चौक भनौरा से सर्किट हाउस तक स्वच्छता रैली भी निकाली गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हाथ में झाडू थामकर साफ-सफाई अभियान की शुरूआत की। स्वच्छाग्रही एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं, कर्मचारियों तथा आमजनों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। वहीं जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अंगीकृत करने का संकल्प लिया गया।

[ad_2]
Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button