छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग के युवक ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने पैदल यात्रा करने प्रेजिडेंट से मांगा परमिशन… दुर्ग से दिल्ली पद यात्रा कर 7 सूत्रीय मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति मुर्मू को देना चाहते है आकाश

दुर्ग। दुर्ग के एक युवक ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने पैदल यात्रा करने राष्ट्रपति से अनुमति मांगा हैं। दरहसल दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर निःशुल्क गौ सेवा समिति, जिला दुर्ग के अध्यक्ष आकाश मजूमदार निवासी सिकोला भाटा निवासी ने अपने सहयोगियो के साथ दिनांक 1 मार्च 2024 को गौ माता को राष्ट्रिय माता घोषित किये जाने हेतु दुर्ग से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली तक पैदल यात्रा निकाल कर 7 सुत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति से मिल कर ज्ञापन सौपने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अनुमति मांगी हैं।

ये होंगे 7 सूत्रीय मांग :-

  • विधानसभा स्तर पर पशु चिकित्सालय हो
  • पशु चिकित्सालय में सर्जरी एवं ऑपरेशन कि व्यवस्था
  • विधानसभा स्तर पर गौशाला हो
  • घूमन्तू पशुओं के लिए उचित डॉक्टर हो
  • गौवंश को उचित टीकाकरण एवं टैगिंग कर उचित उपचार व देखभाल हो
  • विधानसभा स्तर पर गौवंश हेतु उचित एम्बुलेंश की सुविधा हो
  • रजिस्ट्रड गौ सेवक संस्था को मासिक अनुदान मिले

ये हैं आवेदन की कॉपी :-

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button