छत्तीसगढसंपादकीय

शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करने वाले हो जाए सावधान: दुर्ग SSP गर्ग ने गाड़ी जप्त करने के दिए सख्त निर्देश… न्यू ईयर में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ सकता हैं भारी

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमेशा से सतर्क रही हैं। इसी कड़ी में दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग के द्वारा नाकेबंदी वाहन चेकिंग का जायजा लिया। साथ ही ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वाले पर कार्यवाही कर गाड़ी जप्त करने के सख्त निर्देश दिए। चेकिंग कारवाही में कुल 195 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही, 12 वाहन जप्त किए गए।

दिनांक 30.12.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था एवम नाकेबंदी प्वाइंट का हाल जानने के लिए शनिवार रात 09.30 बजे निकले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सबसे पहले भिलाई नगर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने की जा रही नाकेबंदी प्वाइंट पर पहुंचे, वहा पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही मुर्गा चौक, छावनी चौक, जामुल चौक, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर चौक में पहुंच कर ड्यूटी पर लगे बल के पास पहुंच कर उनको महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश दिए, जो निम्नानुसार है।

  • चेकिंग स्थानों में पर्याप्त बल एवम स्टॉपर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जाए
  • ब्रेथनलाइगर से चेकिंग करे जिसके लिये प्रशिक्षत स्टाफ़ रखे।
  • मुख्य चौक में चैकिंग ना कर उसके आगे या पीछे स्टॉपर से जिग जैक बनाकर चेकिंग करे
  • चेकिंग स्थल में पर्याप्त रोशनी हो ध्यान रखें
  • चेकिंग स्थल में लगा बल सेफ्टी जैकेट ज़रूर पहने
  • किसी भी वाहन को दौड़ाकर ना पकड़े दुर्घटना घटित हो सकती है
  • स्टॉपर में रेडियम लगा हो ताकि स्टॉपर दूर से दिखाई दे
  • ड्रंक एंड ड्राइव प्रकरण न्यायालय में पेश करे एवं लाइसेंस निलंबन हेतु यातायात मुख्यालय भेजने सहित अन्य निर्देश दिए गए

उक्त चेकिंग अभियान में कुल 195 से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। जिसमें 108 तीन सवारी, 04 शराब पीकर वाहन चलाने वाले, 08 प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालक, 40 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, तथा 12 वाहनों को जप्त किया गया व अन्य पर कार्यवाही की गई।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button