*नवपदस्थ कलेक्टर ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर*
*- निर्धारित समय अवधि में अपने कार्याे को बेहतर ढंग से संपादित करने कहा*
दुर्ग, 05 जनवरी 2024/जिले के नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आज अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्याे के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के विकास की गति को आगे बढाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने निर्धारित समय अवधि में अपने कार्याे को बेहतर ढंग से संपादित करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।