छत्तीसगढसंपादकीय

“जिओ खुलकर नशा मुक्ति” अभियान के तहत दुर्ग पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: ब्राउन शुगर की 520 पुढ़िया के साथ आरोपी पकड़ाया… लाखों रूपए है कीमत

दुर्ग। “जिओ खुलकर नशा मुक्ति” अभियान के तहत दुर्ग पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ब्राउन शुगर की 520 पुढ़िया जब्त की है। जिसका वजन लगभग 380 ग्राम है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रू. बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ये मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी के पहचान अजय सोनानी, पिता राधेलाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी कामठी, थाना कामठी, नागपुर, महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों, गांजा, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई किये जाने हेतु रामगोपाल गर्ग, भापुसे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा दिये गये निर्देश पर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं अनुराग झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे कालोनी, आरपीएफ पोस्ट, गार्डन के पास, मोहन नगर क्षेत्र में नागपुर निवासी व्यक्ति द्वारा ब्राउन शुगर बेचने के उद्देश्य से घूम रहा है।

सूचना पर मोहन नगर थाना और सीसीयू टीम ने सदिग्ध अजय सोनानी को पकड़ा कर इसकी तलाशी लिये जाने पर इसके कब्जे से ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजन लगभग 380 ग्राम (पुड़िया सहित) कीमती लगभग अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार 3000000/- रूपये को जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही। पूरी कार्यवाही में थाना मोहन नगर और एसीसीयू से ASI पूर्ण बहादुर कार्की आरक्षक पन्नीलाल, संतोष कुमार गुप्ता, जुगनू सिंह, अनूप शर्मा, शिव मिश्रा, उपेंद्र यादव, शाहबाज खान शामिल रहे ,दुर्ग पुलिस का नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button