छत्तीसगढसंपादकीय

CGPSC ने जारी किए सिविल जज केे नतीजे: इशानी अवधिया ने किया टॉप… ऐसे चेक करें रिजल्ट… टॉप-10 में 9 लड़कियां

डेस्क। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने सिविल जज के नतीजे जारी किए। इसमें गोल चौक डीडीयू नगर निवासी ईशानी अवधिया अव्वल रहीं। खास बात यह कि टॉप टेन में 9 लड़कियां है। बता दें कि पीएससी ने 48 व्यवहार न्यायाधीश पदों के लिए परीक्षा ली थी।

ईशानी का यह तीसरा प्रयास था। उन्होंने हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नया रायपुर से एलएलबी किया और एनएलयू भोपाल से एलएलएम किया है। उन्हें मेस में 100 में से 85 नंबर और इंटरव्यू में 15 में से 12 अंक हासिल हुए है। ईशानी के पिता अमरनाथ अवधिया सरायपाली नगरपालिका में असिस्टेंट इंजीनियर है और मां कल्पना अवधिया हाउसवाइफ। भाई आईआईटी दिल्ली में एमएस कर रहा है।

ये हैं टॉप टेन लिस्ट-

  • ईशानी अवचिया
  • अर्पित गुप्ता
  • मानसी बिस्ट
  • मुस्कान शर्मा
  • पारूल साई
  • हिमांशी सराफ
  • मिनी ठाकुर
  • रिद्धी बुरड़
  • श्रुति साहू
  • रिया चक्रवर्ती

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button