छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। 426 छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

 

 

*सडक सुरक्षा माह के तीसरे दिन के.पी.एस स्कूल नेहरू नगर, ज्योति स्कूल चरोदा एवं शकुनतला विद्यालय रामनगर सुपेला के कुल-426 छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनीय का अवलोकन किया गया।*

 

*-यातायात प्रदर्शनीय में स्कूली बच्चो के लिए बनाये गये गेम को बच्चे खेलकर लाभाविंत एवं उत्साहित हुए।*

 

*-ग्राम पौउवारा में आयोजित मंडई में अंजोर रथ में लगे एलईडी में वीडियो क्लीप व नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों का यातायात नियम संबंधी जानकारी प्रदान की गई।*

 

*-यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालको को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।*

 

*-तीसरे दिन यातायात पुलिस द्वारा चौक चौराहो में 3000 लोगो को यातायात नियम संबंधित समझाईस देते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया।*

 

*-परिवहन विभाग द्वारा यातायात प्रदर्शनीय में लगाये गये स्टाल में 50 लोगो द्वारा लर्निग लायसेंस बनाया गया।*

 

*-परिवहन विभाग द्वारा जेआरडी मल्टी पर्पस स्कूल दुर्ग में सड़क सुरक्षा के जानकारी हेतु कैम्प किया गया ।*

 

दुर्ग 17 जनवरी 2024/ सडक सुरक्षा माह के तीसरे दिन यातायात कार्यालय नेहरू नगर में लगाये गये प्रदर्शनीय में के.पी.एस. स्कूल नेहरू नगर, ज्योति स्कूल चरोदा एवं शकुनतला विद्यालय रामनगर सुपेला के कुल-426 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण द्वारा प्रदर्शनीय का अवलोकन किया गया साथ ही यातायात नियम सड़क संकेत, रोड मार्किग, ट्राफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय हम क्या नहीं करना चाहिए एवं किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओ से कहा गया कि जब आप आज स्कूल अपने घर जाये तो इन बातो को अपने परिजन, पडोसी, दोस्त, भाई, बहन को इन बातों को जरूर बताये एवं उनसे अपील करें की वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करे। आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओ के लिए यातायात कार्यालय नेहरू नगर में यातायात नियम संबंधित मॉडल बैनर पोस्टर एवं यातायात गेम जोन बनाया गया है जिसमे उपस्थित छात्र-छा़त्र को आरक्षक विजय शर्मा द्वारा यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण प्रदान की गई एवं यातायात से संबंधित गेम एवं सही जोड़ी गेम खिलाया गया। जिसे खेलकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए और खेल खेल में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान हुई।

 

जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक ग्राम पौउवारा में आयोजित मंडई में अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में किन किन कारणों से सडक दुर्घटनाएं होती है वीडियो क्लीप के माध्यम से दिखाया गया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों का यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया।

जेआरडी बहूउदद्देशीय विद्यालय में परिवहन विभाग के ओर से सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । ड्राइविंग लाइसेंस के उपयोगिता , लाइसेंस बनाने के लिए उम्र सीमा और आवश्यक दस्तावेज की भी जानकारी प्रदान की गई । प्रतिभागियों को बताया गया को वे लर्निंग लाइसेंस के लिए कितने आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और बिना परिवहन कार्यालय आये ही परिवहन सुविधा केंद्र के माध्यम से तत्काल ही लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है ।

 

इसी प्रकार यातायात नियमों का पालन करने वाले को पुष्प देकर सम्मानित किया गया और नियमों का पालन नहीं करने वाले को स्वयं एवं दूसरे की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई।

 

*अपीलः- आम नागरिको एवं परिजनों से यह अपील है कि अपने बच्चो को यातायात नियमों प्रति जागरूक करने एवं भविष्य में उन्हें यातायात नियम का पालन कर वाहन चलाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा यातायात कार्यलय नेहरू नगर में लगाये गये प्रदर्शनीय का अवलोकन कराने जरूर लाये। यह प्रदर्शनीय प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 1 बजे एवं शाम 5 बजे से 9 बजे तक सभी के लिए अवलोकन हेतु आ सकते है।

::000::

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button