छत्तीसगढसंपादकीय

BJYM शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर युवाओं को “नमो नवमतदाता सम्मेलन” के लिए कर रही आमंत्रित… प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय बोले- नवमतदाता युवा ही नए भारत के आधार

भिलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 जनवरी को एक साथ देश के 5000 स्थानों पर नमो नवमतदाता सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से रूबरू होंगे। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक नवमतदाता युवा हिस्सा ले सकें इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है एवं उनका पंजीयन कराया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश भाजयुमो के कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय आज भिलाई के विभिन्न कालेजों एवं शिक्षण संस्थानों में युवाओं से मुखातिब हुए।

पाण्डेय ने कहा कि, नमो नवमतदाता सम्मेलन के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों में युवाओं से रूबरू होंगे और उनसे चर्चा करेंगे। इस संबंध में हमारे द्वारा लगातार स्कूलों, कालेजों एवं कोचिंग संस्थानों में युवाओं से संवाद कर उनका पंजीयन इस सम्मेलन के लिए कराया जा रहा है। आज सेक्टर -7 कल्याण कालेज, एबीएस इंस्टीट्यूट, सेक्टर-4 नवीन कामर्स क्लासेस, कुरूद शासकीय स्कूल, चंदू सर क्लासेस आदि में छात्रों से संवाद किया एवं उनका पंजीयन इस सम्मेलन के लिए कराया।

पाण्डेय ने आगे कहा कि नवमतदाता युवा ही नए भारत के आधार है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सशक्त युवा, सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से आकाश ठाकुर, विशालदीप नायर, राहुल परिहार, गोल्डी सोनी, रोहन सिंह, रितुराज शर्मा, कवर पाल सिंह, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, यशवंत राजपूत, कमलेश सिंह, शेखर शाह, दीपक निर्मलकर एवं हर्ष जैन रेहान अहमद उपस्थित थे।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button