छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। ग्राम सिलीपार में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 25 फरवरी तक।

संयोजक टुम्मनलाल उपाध्याय एवं ग्राम वासियों के सहयोग सेग्राम सिल्ली पार जिला दुर्ग मे चल रही श्री मद भागवत कथा का आयोजन, 25 जनवरी तक।।

श्रीमद् भागवत महापुराण कथाव्यास महाराज कृष्णा मिश्रा (सिलहाटी स.लोहारा जिला कबीरधाम) हैं। ने कथा में महारास की वर्णन करते हुए कहा कि रास पंचाध्याय की कथा तो श्री मद भागवत का प्राण है जिसके बिना श्री मद भागवत की कथा अधूरी है ।साथ ही साथ गोपियों के श्री कृष्ण के प्रति प्रेम के बारे मे बताया जैसे गोपिया श्री कृष्ण के लिए अपने घर के कामों को छोड कर गई थी ठीक इसी प्रकार मनुष्यों को अपनी आत्मा का कल्याण करने के लिए सभी कार्यों को छोड कर श्री मद भागवत की कथा सुननी चाहिए ।

साथ महाराज ने कंश मर्दन,गोपी विरह, जरासन वध, की कथा बताते हुए रूखमणी विवाह के साथ कथा विश्राम हुआ। साथ ही साथ प्रतिदिन सुंदर कांठ का पाठ श्री पवन कुमार यादव परसदा के द्वारा किया जा रहा है । , प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी एवं बाहर से आए भक्तजन कथा का लाभ उठा रहे हैं। यह कथा दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे, 25 जनवरी तक आयोजित है।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button