छत्तीसगढसंपादकीय

कवर्धा हत्याकांड: बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे मृतक गौ सेवक साधराम यादव के निवास, बोले- राक्षसों ने एक सीधे-सादे परिवार के मुखिया की हत्या कर दी, ढाई लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या मामले से इलाके में आक्रोश व्याप्त है। इस बीच अब उनके परिजनों से मिलने के लिए रविवार रात बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि साधराम यादव हत्या मामले में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं आरोपियों के कथित अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई भी हुई।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा वाचन करने तीन दिवसीय कवर्धा प्रवास पर हैं। 28 जनवरी को कथा के पहले दिन उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची। कथा से पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पूजा-पाठ के बाद वो पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि, हिंदुओं एक हो जाओ, वरना हर घर में कांड हो सकता है। अब इन विरोधियों की ठठरी बारने की जरूरत है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि, कवर्धा में कुछ राक्षसों ने एक सीधे-सादे परिवार, जिनके पास बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। उस परिवार के मुखिया गौरक्षक साधराम यादव की निर्मम हत्या कर दी। इससे मैं काफी दुखी हूं, लेकिन प्रशासन ने कठोर कार्रवाई की है। जिसको लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और उनके मकान में बुलडोजर चलवाया गया है। श्री शास्त्री ने आगे कहा कि, हम हिंदुओं से कहना चाहते हैं एक हो जाओ वरना हर घर में कांड हो सकता है। इसलिए सनातनियों को अब एक होने की जरूरत है। इन विरोधियों की ठठरी बारने की जरूरत है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि, मैंने परिवार से मुलाकात की परिवार ने मुझे बताया कि, कैसे घटना हुई और कुछ नशेड़ियों ने घटना को अंजाम दिया है। साधराम यादव गांव में गौ सेवा करते थे। इन्होंने मना किया, तो आरोपियों का ईगो हर्ट हो गया। उन्होंने आगे कहा कि, पुलिस ने आरोपी को जेल में डाल दिया है। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपी की अवैध संपत्ति को तोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ में राम राज है, सरकार राम हितैषी है, ये अच्छी बात है। हमने मृतक के परिवार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है, जो सोमवार तक दे दी जाएगी।

राम मंदिर का जिक्र करते हुए बागेश्वर सरकार ने कहा कि, राम मंदिर बन गया है, अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी की तैयारी है। हम बागेश्वर धाम में भारत देश की सेना को मजबूत करने और अमर वीर शहीदों की स्मृति में 108 कुंडली महायज्ञ 1 मार्च से 8 मार्च तक करने जा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, 2 फरवरी को पूरे भारत के हिंदुओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं सनातन धर्म क्या है ? पांच दिन के अज्ञातवास में हमने यह पुस्तक लिखी है। उस पुस्तक में जानकारी संक्षिप्त है। छोटा पैक, बड़ा धमाका है। उस पुस्तक को पढ़ने के बाद छोटे से छोटा बच्चा भी एक लाख सनातन विरोधियों के बीच खड़ा होकर बोलेगा सनातन धर्म की जय हो।

21 जनवरी की सुबह लालपुर कला गांव की नर्सरी के पास एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक का नाम साधराम यादव था जो गोशाला में चरवाहे का काम करता था। इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया था। हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है। दरअसल, 20 जनवरी की रात किसी बात को लेकर साधराम यादव और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि, आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में 1. सुफियान कुरैशी निवासी एकता चौक, 2. इदरीश खान, निवासी वार्ड क्रमांक 5 आदर्श नगर, 3. अयाज खान, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा और 4. महताब खान निवासी नवाब मोहल्ला और एक नाबालिग शामिल है। ये सभी आरोपी कवर्धा शहर के रहने वाले हैं।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button