छत्तीसगढसंपादकीय

कई ग्रामों में आयोजित भागवत कथा और नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी CM विजय शर्मा, जनता के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा और नवधा रामायण का श्रवण किया

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज कबीरधाम जिला के ग्राम कल्याणपुर और छोटे पीपरटोला में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री शर्मा क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर श्रीमद भागवत कथा श्रवण किया। उन्होंने श्रीमद भागवत पुराण पर पुष्प अर्पित की और प्रदेश तथा क्षेत्र की जनता की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ग्राम खजरी में आयोजित नवधा रामायण प्रतियोगिता में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों मे बहुत पहले से ही नवधा रामायण के आयोजन की परंपरा रही है। नवधा रामायण के माध्यम से रामायण मंडली भगवान श्री राम की जीवन-गाथा को गाकर लोगों को जीवन की सीख देते है और यही परंपरा आज भी चली आ रही है। इस अवसर पर कैलाश, ईश्वरी साहू, मनीराम साहू, संतोष मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button