छत्तीसगढसंपादकीय

लोकसभा चुनाव से पहले दुर्ग में भारी कैश बरामद: दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दुबई रिटर्न चंद्राकर समेत तीन लोगों की कार से मिले नोटों के बंडल

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव से पहले यह कार्रवाई हुई है। दरअसल, नोटों का बंडल मिला है। दो कारों से यह बंडल मिला है। जिसमें 2 करोड़ 64 लाख रुपए नोट मिले हैं। पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया है।

अलग से आयकर विभाग की टीम को सूचना भेज दी गई है। थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही की गई है। जानकारी के मुताबिक, ब्रेजा वाहन क्रमांक CG07 CM 4883 व क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696 की डिक्की से यह रकम मिली है।

बताया गया कि, पोल्ट्री व्यवसाई गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3 जिला दुर्ग छ.ग. (2) विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी (3) पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. के पास से रकम जब्त किया गया है। इनमें से गोविंद चंद्राकर भिलाई-3 के पास औरी निवासी है। पोल्ट्री का बड़ा कारोबारी है। वह दुबई रिटर्न भी है। ऑनलाइन सट्‌टेबाजों से भी कनेक्शन जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं बैकुंठधाम निवासी पंकज साव का भाई कैंप में रहता है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंकज के पास से इतनी भारी रकम मिलेगी। राजनीतिक दल के एक नेता से भी पंकज का कनेक्शन सामने आ रहा है।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button