छत्तीसगढसंपादकीय

IPS राजेश मिश्रा बनाए गए DG जेल: आज ही राज्य शासन ने दी थी सविदा नियुक्ति… संजय पिल्ले हटाए गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में IPS राजेश मिश्रा (सेवानिवृत्त) को सविधा नियुक्ति पर डीजी जेल बनाया गया है। वे एफएसएल की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं अब तक डीजी जेल की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय पिल्ले (सेवानिवृत्त) को उनेक पद से हटा दिया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राजेश मिश्रा (भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी) विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, पुलिस मुख्यालय को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोग शाला रायपुर और महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

आपको बता दें कि, एक दिन पहले सेवानिवृत्त हुए आईपीएस राजेश मिश्रा को कुछ घंटे पहले ही संविदा नियुक्ति दी गई है। राजेश मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बिलासपुर आईजी रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली है। हालांकि, तीन साल वे सेंट्रल डेपुटेशन पर वे सीआरपीएफ में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजी का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें खास पद नहीं दिया गया। सीनियर स्पेशल डीजी होने के बाद भी फॉरेंसिक साइंस में वे पिछले डेढ़ साल से समय गुजार रहे हैं।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button