छत्तीसगढसंपादकीय

भिलाई में कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में MCC ने मारी बाजी: मेडिकल क्रिकेट क्लब ने खिताब जीता… अविनाश बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भिलाई। भिलाई में स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति रात्रि कालीन कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत खिताब अपने नाम किया। शांति नगर दशहरा मैदान में मेडिकल क्रिकेट क्लब एवं एबीस राजनांदगांव गांव के मध्य फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर मेडिकल क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित आठ ओवरों में नितिन जोशी के 62 रनों की बदौलत मेडिकल क्रिकेट क्लब 93 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबीस की टीम नेकुलेश्वर के 11 दुर्गेश के 14 व अविनाश के 20 चरणों की बदौलत 81 रन ही बना पाई। मेडिकल क्रिकेट क्लब की तरफ से डॉक्टर उदय तिवारी ने एक विकेट अविनाश ने दो विकेट लिया। अविनाश के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश वर्मा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भिलाई, भोजराज सिन्हा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भिलाई, संतोष मौर्य पार्षद, स्मिता दोड़के पार्षद, छोटेलाल चौधरी, पवित्र सिंह द्वारा खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button