छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह का किया गया आयोजन।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह का किया गया आयोजन,सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों को पालन करने की दिलाई शपथ,मीडिया से सार्थक,मार्गदर्शक व सहयोगी भूमिका की अपील की प्रशासन ने*

दिनांक 08/02/2024 गुरुवार छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन रेलवे स्टेशन के सामने स्थित वाणी होटल दुर्ग में किया गया।यह आयोजन मुख्य अतिथि श्री राम गोपाल गर्ग जी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, अध्यक्षता श्री जितेंद्र शुक्ला जी पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग,अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि श्री अनुराग झा जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम शाखा, श्री सतीश ठाकुर जी यातायात उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विशेष अतिथि श्री हरिओम सोनी जी वरिष्ठ समाजसेवी जी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी के मार्गदर्शन एवं संभाग अध्यक्ष श्री छगन साहू जी के निर्देश और हमारे जिला अध्यक्ष श्री ललित साहू जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को सड़क सुरक्षा के सभी नियमों की जानकारी दी गई ।एवं उपस्थित सभी पत्रकारों को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ भी दिलाई गई कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे। सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव – दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट अवश्य पहनने कहेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे।।इस अवसर पर मीडिया के साथियों को समाज के तीसरे स्तंभ के रूप में संबोधित कर उनसे एक सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु सार्थक,मार्गदर्शक व सहयोगी भूमिका की अपील भी पुलिस प्रशासन की ओर से की गई।*

 

 

*इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को जानकारी दी गई कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है, और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है।

 

*इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ से संतोष देवांगन, सीजी क्राइम न्यूज़ अनिल साहू,केपी न्यूज़ दीपमाला सिन्हा , छत्तीसगढ़ वॉच से रामकुमार यादव,ईसटरएल स्ट्रेल क्रॉनिकल से शैलेंद्र कुमार निर्मल, दबंग केसरी से हेमंत उमरे, अनंत सीजी टाइम्स से लोकेश्वर सिंह ठाकुर ,प्रमोदनसे अकलेश कुमार कोरी, अमृत संदेश से दिनेश पुरवार, ज्योतिष का सूर्य से नरेश विश्वकर्मा, साधना न्यूज़ पाटन से हेमलता निषाद, सीजी मितान पाटन से कल्याणी साहू ,थॉमसन न्यूज़ से राफेल थॉमस, पीपल्स समाचार से शैलेंद्र कुमार साहू, धारा न्यूज़ से गुलाब देशमुख, नवभारत से खोमेन्द्र कुमार साहू, हरिभूमि से दिलीप कुमार साहू ,शाश्वत कलम से राजेश प्रसाद, छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ से डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी, नेटवर्क 10शमशेर खान, सब का संदेश विजेंद्र टंडन, छत्तीसगढ़ टाइमसे कुंवर सिंह चौहान ,नवभारत से राजा स्वर्णकार ,नई दुनिया से अमन कुरैशी ,साधना न्यूज़ धमधा से निकेत ताम्रकार ,इंडियन न्यूज़ से वैभव चंद्राकर, खबर भारत से विकास तिवारी, खबर समाचार 24 से सुशीला वालदे, शैलेश कुमार शुक्ला जनता की कलम से, भिलाई स्पीड न्यूज से भक्ति कौर , दबंग केसरी से रवि सेन, जनधरा से अश्वनी जांगड़े, रफ्तार मीडिया से प्रशांत सिंह, ए एन बी न्यूज़ से मनोज देवांगन, सहित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य गण उपस्थित थे। अंत में श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा55 पत्रकारों को निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button