छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। महाराणा प्रताप ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

 

 

रायपुर। अत्यंत हर्ष का विषय है कि राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं.क्रं. 1282 का 60 वाँ वार्षिक महाधिवेशन बेमेतरा जोन बेमेतरा में 10 वा 11फरवरी को होने जा रहा है। रायपुर मीडिया सेल जोन क्रमांक 2 जोन प्रभारी डॉ विष्णु सिंह राजपूत ने बताया कि राजिम से बेमेतरा जाते महाराणा प्रताप ज्योति कलश यात्रा का महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ठाकुर एवं महासभा के उपाध्यक्ष श्री अश्विनी सिंह ठाकुर के आतिथ्य , रायपुर दक्षिण उपसमिति के अध्यक्ष श्री लव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में 9/02/2024शुक्रवार को उपसचिव ठा.रितेश सिंह के घर के पास श्री राम पेट्रोल पंप भांटागाव में भव्य स्वागत, आतिशबाजी,तलवार बाज़ी, पुष्प माला,वा पुष्प गुच्छ से उपसमिति रायपुर दक्षिण के द्वारा किया गया जिसमें विशेष रूप से कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह ठाकुर, केन्द्रीय निर्णायक सदस्य जितेन्द्र सिंह ठाकुर,उप सचिव रितेश सिंह ठाकुर, उपसमिति के कार्यकारणी सदस्य श्री पवन सिंह गौतम, श्री राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, श्री अरूण सिंह, संजय सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव आशीष सिंह, महिला मंडल श्री मति आरती ठाकुर, सचिव रेणुका ठाकुर, पूर्व केंद्रीय महासचिव महेंद्र सिंह परिहार, , श्री इन्द्रजीत सिंह परिहार, श्री उत्तम सिंह , श्री संतोष सिंह, पियूष सिंह ठाकुर, भुनेश्वर सिंह ठाकुर,पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष श्री मति लता ठाकुर, श्री मति सुधा ठाकुर, श्री मति ममता ठाकुर, श्री मति राधा, श्री मति तनुजा बिट्टी,एवं पूरे उपसमिति रायपुर दक्षिण के सदस्य गण उपस्थित थें। आज के कार्यक्रम का कुशल संचालन कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह ठाकुर एवं समापन अध्यक्ष श्री लव सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया।

 

वार्षिक महाधिवेशन में केंद्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बजरंग सिंह बैंस जी की अध्यक्षता में ।

प्रथम दिवस

10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को पंजीयन एवं कूपन वितरण, ज्योति रथयात्रा का स्वागत सुबह 11 बजे, ध्वजारोहण से अधिवेशन उदघाटन, शोभायात्रा – दोपहर 2 बजे अधिवेशन स्थल से नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी, केन्द्रीय पदाधिकारियों का स्वागत संयोजक का स्वागत भाषण, महासभा के सम्मानीय अध्यक्ष का उदबोधन, अतिथियों का उदबोधन/ स्मृति चिन्ह भेंठ, महाराणा प्रताप साहित्य परिषद द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका शौर्य 2024 का विमोचन, उपसमितियों के सचिवों का प्रतिवेदन, जोन के वरिष्ठजनों का सम्मान, सांस्कृतिक एवं कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे तथा सामान्य सभा की बैठक में केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री नीरज सिंह क्षत्रिय एवं केन्द्रीय महासचिव  श्री विष्णु सिंह बघेल जी के प्रतिवेदन अनुमोदन हेतु प्रस्तुतिकरण स्थल – सरस्वती शिशु मंदिर, बेमेतरा समय रात्रि 08 बजे से।

द्वितीय दिवस 11फरवरी रविवार को रंगोली, मेंहदी, पुष्प सज्जा, आरती की थाल सजाव प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम सुबह 9बजे से (सामग्री स्वंय लाना है एवं प्रतियोगिता में पहले से नाम दर्ज करावें) खुला मंच – महासचिव ठा.विष्णु सिंह बघेल जी महासभा एवं कोषाध्यक्ष ठा.नीरज सिंह क्षत्रिय महासभा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान, अतिथियों का उदबोधन/ स्मृति चिन्ह भेंट, रंगोली/ मेंहदी एवं अन्य प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण, सहसंयोजक द्वारा आभार प्रदर्शन/ जोन प्रभारी द्वारा साधुवाद, ध्वजा – अवरोहण के साथ अधिवेशन समापन की घोषणा। केन्द्रीय प्रचार सचिव महासभा वा बेमेतरा जोन प्रभारी ठा.घनश्याम सिंह चौहान वा उनकी टीम इस महाधिवेशन में स्वाजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button