छत्तीसगढसंपादकीय

चाहते हैं यमराज रहें दूर तो यातायात नियमों का पालन करें जरूर: सडक सुरक्षा माह के 27 वे दिन नेहरू नगर और गुरूद्वारा चौक पर यमराज ने यातायात नियमों का पालन करने दी समझाइश

अगर आप चाहते हैं यात्रा के दौरान यमराज रहें दूर तो यातायात नियमों का पालन करें जरूर। परिवहन के नियमों पर ध्यान नहीं देंगे, तो हादसे का खतरा बढ़ा रहेगा। क्योंकि किसी का भी यमराज से कोई एग्रीमेंट नहीं है। ऐसे में सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। इससे परिवार में भी खुशहाली बनी रहेगी।

सडक सुरक्षा माह के 27 वे दिन यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज नेरूर नगर और गुरूद्वारा चौक में यमराज की वेश भूषा में ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियम जैसे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं तीन सवारी वाहन चालन करते पाये गये उनको यम लोक जाने का रास्ता बताया गया। साथ ही सुरक्षित वाहन चालन हेतु समझाइश दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि मै तो काल्पनिक यमराज हूॅ यदि आप बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते है तो सच में यमराज आपको लेने आ जाएंगें।

इसी प्रकार चौक चौराहो पर यातायात पुलिस द्वारा कुल-1800 वाहन चालको को यातायात नियमों एवं वाहन चालन के संबंध में जानकारी प्रदान कर पाम्पलेट वितरण किया गया।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button