छत्तीसगढसंपादकीय

IG रेंज IG IPS रामगोपाल गर्ग ने बेमेतरा SP ऑफिस का किया निरिक्षण, थाना-चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक भी ली… कम्यूनिटी पुलिसिंग और क्राइम कंट्रोल पर ध्यान देने दिये निर्देश

बेमेतरा। दुर्ग रेंज के IG रामगोपाल गर्ग ने सोमवार को बेमेतरा भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय का जायजा लिया। इसके साथ ही जिले के राजपत्रित अधिकारियो, थाना/ चौकी प्रभारियो के साथ अपराध समीक्षा बैठक भी ली। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने सायबर प्रहरी बेमेतरा अभियान का शुभारंभ भी किया। सबसे पहले दुर्ग IG को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं जायजा लेते हुए विभिन्न शाखाओं में लंबित कार्यो के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना/ चौकी प्रभारियो की अपराध समीक्षा बैठक ली गई।

इस दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। तथा सायबर (प्रहरी) जागरूकता ही सुरक्षा के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने, सायबर प्रहरी जागरूकता के अंतर्गत बेमेतरा जिले के सभी थानो में बीट पुलिसिंग के साथ, बीट वाईस व्हाट्साएप ग्रुप बनाने, जिससे सायबर अपराधों के बारे में आम जनता को जागरूक कराने तथा त्रिनयन एप के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

अपराध नियंत्रण एवं लघुअधिनियम प्रकरणों में ध्याने देने, थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, पेंशनदारान, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, क्षेत्र में हो रहे अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास कर करने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने हेतु किया गया निर्देशित। बैंक, एटीएम, स्कुल/कालेजों एवं भीड-भाड वाले जगहो तथा रात्रि में गस्त के दौरान लगातार पेट्रोंलिंग करनें हेतु निर्देशित किया गया।

तथा जिले के थानो में पंजीबद्ध धोखाधडी एवं आईटी एक्ट व महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी व विवेचक की बैठक लेकर धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने निर्देश दिये गये। तथा थानावार महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी लेकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, सायबर प्रहरी ग्रुप बनाने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया गया।

तथा जिले में वीवीआईपी दौरे से संबंधित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो का समय पर पालन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में ग्रामो, स्कूल/कालेजो में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव व उप निरीक्षक डां. संकल्प राय, प्रशांत शुक्ला दुर्ग रेंज सहित पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button