छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। दो दिवसीय राजपूत छत्रीय महासभा रहटादह पं ,क्र,1282 का60वां वार्षिक महाअधिवेशन बेमेतरा में संपन्न हुआ।

*राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं क्र 1282 का 60 वां वार्षिक महाधिवेशन दिनांक 10 एवं 11 फरवरी 2024 को मां भद्रकाली की पावन भूमि में जोन क्र 03 बेमेतरा के आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रथम दिन भव्य रैली निकाली गई।इस दो दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम में सामाजिक विषयो पर चर्चा परिचर्चा की गयी ।इसके अलावा महासभा में वर्ष भर किये आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी कोषाध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुतिकरण किया गया , सांस्कृतिक परिषद महासभा के नेतृत्व मे बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महाराणा प्रताप साहित्य परिषद के द्वारा शौर्य पत्रिका का विमोचन किया गया । प्रतिभा वान एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी सदस्यों का सम्मान किया गया* ।

*महासभा के सम्मानीय अध्यक्ष ठा.बजरंग सिंह बैस एवं समस्त केन्द्रीय पदाधिकारीयो के कुशल नेतृत्व में शानदार समापन हुआ। इस दो दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम में संयोजक ठा.बसन्त सिंह, सहसंयोजक द्वय ठा.मिथलेश सिंह एवं ठा.रवि सिंह,जोन क्र.03 के सभी उप संयोजक गण, जोन प्रभारी, अधिवेशन व्यवस्था में लगे रहे सभी पदाधिकारी एवं सम्मानीय सदस्य गणो ,महिला मण्डल एवं युवा मण्डल की अधिवेशन को शानदार सफलता दिलाने में अहम भूमिका रही* ।

*60 वे अधिवेशन मे पधारे महासभा के पूर्व अध्यक्ष ठा.जयसिह बघेल जी ,ठा.उजियार सिंह ठा.होरी सिंह डौंड़, पूर्व विधायक द्वय ठा.राजू सिंह क्षत्रिय,तखतपुर एवं ठा.अवधेश चंदेल बेमेतरा अन्य समस्त पूर्व केन्द्रीय पदाधिकारीयों, सभी स्वजातीय बंधुओं ,समस्त उपसमिति से उपस्थित पदाधिकारी गण ,समस्त महिला मण्डल, युवा मण्डल , महाराणा प्रताप साहित्य परिषद एवं सांस्कृतिक परिषद के सभी पदाधिकारीयो , स्वास्थ्य शिविर आयोजन करने वाले डा.प्रीति सिंह जी, महाराणा प्रताप ज्योति कलश को ससम्मान अधिवेशन स्थल तक लेकर आने वाले उपसमिति राजिम के सभी पदाधिकारियों एवं सभी मीडिया प्रभारियों को, 60वे वार्षिक अधिवेशन की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई। उक्त जानकारी

 

*विष्णु सिंह बघेल*

*महासचिव*

*राजपूत क्षत्रिय महासभा*

*छत्तीसगढ़ रहटादह*ने दी है

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button