छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग में सवा साल के मासूम बच्चे की मौत: खेलते-खेलते कुएं में गिरा, घरवाले खोजते रहे, तैरते मिला चप्पल… परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दुर्ग। दुर्ग जिले के गिरोला गांव में कुएं में गिरकर सवा साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। आपको बता दें ये हादसा घर के आंगन में बने कुएं में हुआ है। बच्चे के परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे। उसके बाद उन्हें कुएं में पहले बच्चे की चप्पल तैरती मिली फिर इसके बाद उन्होंने कुएं में कूदकर बच्चे को खोजा तो उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा है। मृतक बच्चे का नाम प्रीतम बताया जा रहा वो घर मे सबसे छोटा था। मृतक बच्चे का परिवार ईट बनाने का काम करता है। ये मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है।

बच्चे के चाचा छठी लाल पाड़े के अनुसार, उसके बड़े भाई संजीत और भाभी शोभिता के तीन बेटे हैं। तीनो बच्चे रविवार सुबह घर के पास आंगन में खेल रहे थे। वहीं पर एक कुंआ है। अचानक सवा साल का बच्चा प्रीतम कहीं दिखाई नहीं दिया। उसके भाइयों से पूछा तो वो भी कुछ जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद परिजन खोजते खोजते कुएं के पास गए तो उसमें प्रीतम का चप्पल तैर रहा था। इसके बाद परिजन कुएं में उतरे और बच्चे की तलाश की तो वहां से उसका शव निकला।

छठी लाल ने बताया कि घर के कुएं को वो लोग लोहे की जाली से ढक कर रखे हुए थे। उसी दौरान पानी भरने के लिए जाली का ढक्कन खोला, लेकिन उसे ढकना भूल गए। इसी लापरवाही के चलते प्रीतम उस जाली के पास पहुंच गया और फिसलकर नीजे गिरकर डूब गया। छठी लाल ने बताया कि उसके भाई और पूरा परिवार ईट बनाने का काम करते हैं। घर के पास ही भट्ठा लगाते हैं। घर में पुराना कुंआ है। उसी से वो लोग ईट बनाने के लिए पानी भी लेते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button