छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योताभोजन की शुरुआत।

 

 

*प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत ” न्योता भोजन” की शुरुआत दुर्ग जिला प्रशासन व दुर्ग शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में बच्चों ने ग्रहण किया स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन,बच्चे हुए हर्षित एवं पोषित*

 

विकासखंड दुर्ग के शालाओं में *प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना* के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को *जनप्रतिनिधि /सामुदायिक भागीदारी* के बदौलत और अधिक पोषण युक्त बनाने की अभिनव पहल की योजना *”न्योता भोजन”* के अंतर्गत दिनांक *19/02/2024* को *दुर्ग जिलाधीश महोदया सुश्री ऋचा चौधरी जी के मार्गदर्शन में *शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग में हुई। तथा शासकीय बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त पोषक भोजन प्रदाय करने हेतु जारी निर्देशानुसार शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति हेतु सबके प्रयासों से प्रदान की जाने वाली सामग्री में शाला के लिए पूर्ण भोजन ,कक्षा विशेष के लिए पूर्ण भोजन अथवा अतिरिक्त पोषण आहार होने का मार्गदर्शन किया गया। जिसे शाला के रसोइयों के द्वारा बनाकर बच्चों को परोसा जा सकता है।सामुदायिक सहभागिता से प्राप्त की गई खाद्य सामग्री उस क्षेत्र के खान पान की आदत के अनुसार होने की जानकारी भी दी गई।

 

*जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग* में दिनांक *19/02/2024 को समय 2:30* बजे ‘ *न्योता भोजन’* में निम्न लिखित जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हुआ

*श्री अरविंदर सिंह खुराना* ,

जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा फलों का वितरण

*श्रीमती मीना सिंह ,*

पार्षद, दीपक नगर द्वारा मेवा युक्त हलवे का वितरण

*श्री नितेश साहू ,*

प्रदेश सह कोषाध्यक्ष ,भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़,पूर्व ज़िला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग द्वारा मिष्ठान वितरण

 

*श्रीमती कांता अग्रवाल* द्वारा मट्ठा का वितरण किया गया

कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन जी ने सभी बच्चों को तथा जनप्रतिनिधियों को अपने विचारों से प्रेरित किया, प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी ने इस योजना को छात्र शिक्षक और समाज के बीच जुड़ने वाली एक कड़ी के रूप में समझाया तथा पौष्टिक आहार से किस प्रकार मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं उसकी जानकारी दें सभी छात्रों में मध्यान भोजन ग्रहण करने के पूर्व प्रार्थना की तक पश्चात उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि तथा जिला पंचायत अधिकारी श्री अश्विनी देवांगन,शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला शिक्षा विभाग से सहायक संचालक राजेश ओझा,श्रीमती सीमा नायक,गौरी शुक्ला,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद साव,संकुल समन्यवयक संजय चंद्राकर, राम कुमार,पोषण मार्कण्डेय, सुमन प्रधान व दीपक नगर स्टाफ की उपस्थिति में सभी छात्रों को भोजन का वितरण किया गया।

 

इसी क्रम में प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला धनोरा** में समय *1:30* बजे *न्योता भोजन* में निम्न लिखित जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हुआ

जिसमें चावल, दाल, सब्जी,पापड़,आचार ,के अतिरिक्त

*श्री मनीष साहू ,*

सरपंच के द्वारा बिस्किट का वितरण

*श्री वासुदेव सप्रे एवम् शाला प्रबंधन समिति* के द्वारा ,श्री फल का वितरण

*श्री खेम लाल चौहान* के द्वारा खीर का वितरण

*श्रीमती पुष्पांजली साहू* (अध्यक्ष)

*श्रीमती गीता वैष्णव* (उपाध्यक्ष) शाला प्रबंधन समिति के द्वारा 20 नग थाली का वितरण

*श्री मनहरण साहू* गणमान्य नागरिक धनोरा के द्वारा चना चटपटी का वितरण

*श्री फुदुक राम साहू* (अध्यक्ष)

राधा कृष्ण मंदिर समिति के द्वारा सभी बच्चों के लिए केला का वितरण किया गया।

 

श्रीमती बिंदु सिवराजन मैडम केंद्रीय विद्यालय दुर्ग से 5000 की राशि के द्वारा मध्यान भोजन हेतु सामग्री वितरण के साथ उपस्थित जनसमुदाय द्वारा भोजन हेतु 50 थाली और 100 गिलास दान दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलिमा गजपाल(संकुल प्राचार्य ),प्राथमिक प्रधान पाठक श्रीमती अंबिका सॉन्ग, माध्यमिक प्रधान पाठक पुष्पा सिंह, खमरिया प्रधान पाठक संगीता मसीह, मनीष कुमार साहू, मनहरण साहू,सोहन साहू, नीतेश साहू, पुष्पलता साहू, कमलेश साहू, राधाकृष्ण मंदिर समिति,गीता वैष्णव अजय साहू, आराधना ठोकने , चंचला मानकर ,विद्या रात्रे, कांति सोनवानी ,पायल साहू, माधवी सुरपाम ,भारती देवांगन, सीता साह , लता चंद्राकर, रंजना यदु, आरती वर्मा, अजय साहू आदि का विशेष सहयोग रहा। सभी छात्रों को गर्म भोजन के साथ अन्य पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया। न्यौता भोजन कार्यक्रम में सेल्फी जोन समुदाय में आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम का संचालन सुमन प्रधान (समन्वयक धनोरा) द्वारा किया गया।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button