छत्तीसगढसंपादकीय

IIT उद्घाटन अवसर पर इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन: प्रोफेसर राजीव प्रकाश बोले- लोकल MSME और अन्य इंडस्ट्रीज को हेल्प करने पूरी तरह से तैयार IIT भिलाई… एमएसएमई भी हमेशा सहयोग के लिए तैयार: KK झा

भिलाई। आईआईटी, भिलाई के उद्घाटन अवसर पर आईआईटी ग्रुप के अध्यक्ष वेंकट रमन और डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ एक इंडस्ट्रियल मीट की। इस मीट में लोकल एमएसएमई एवं कुछ बड़े इंडस्ट्रीज के साथ पृथक रूप से विचार विमर्श किया गया। इंडस्ट्रियल मीट को संबोधित करते हुए डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने कहा कि आईआईटी यहां के लोकल एमएसएमई या अन्य इंडस्ट्रीज को हेल्प करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टेक्निकल हो या रिसर्च, मटेरियल टेस्ट हो या अन्य किसी तरह की भी मदद चाहिए सभी के लिए आईआईटी तैयार है।

राज्य शासन द्वारा हाल ही में दुर्ग जिले में आईटी एंड रिसर्च पार्क खोलने की घोषणा की गई है जो “आईटेक पार्क” नाम से जाना जाएगा। कोई इंडस्ट्रीज स्टार्टअप योजना के तहत या अपना स्वयं का प्रोडक्ट बना एक्सपोर्ट करना चाहते हैं तो उन्हें अपना ऑफिस यहां खोलने की सुविधा दी जाएगी। इस तरह के पार्क देश में जहां भी हैं वहां इंडस्ट्रीज का भारी विकास हुआ है।उन्होंने कहा कि एमएसएमई इंडस्ट्रीज या अन्य इंडस्ट्रीज को मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के अध्यक्ष के.के. झा ने इस अवसर पर कहा कि भिलाई दुर्ग में जितने भी एमएसएमई यूनिट हैं वे हर तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं। जैसे रिफ्रैक्टरीज, केबल्स, स्टील फोर्जिग, स्टील कास्टिंग,क्रिटिकल मशीनिंग, हेवी फैब्रिकेशन, विभिन्न तरह के राइस, पेंट,मिनरल वाटर, लकड़ी के प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक सामान। श्री झा ने कहा कि टेस्टिंग की सुविधा कुछ इंडस्ट्रीज के पास ही है अधिकांश के पास नहीं है। ऐसे में हमें आईआईटी की जरूरत पड़ती है हम आशा करते हैं कि हमें जो भी जरूरत होगी आईआईटी मदद करेगी।

झा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे यहां आईआईटी जैसे संस्थान आ गए हैं। आप खुले दिल से मदद देने की बात कह रहे हैं, इसके लिए आपका साधुवाद। हम विश्वास दिलाते हैं की आईआईटी को भी जहां हमारे सपोर्ट की जरूरत होगी हम हमेशा आगे रहेंगे। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ी सौगात हमारे भिलाई को दिया है।

इंडस्ट्रियल मीट को उद्योगपति विजय गुप्ता, अरविंद जैन, मनीष गुप्ता, ए एन सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आईटी फील्ड के एक्सपर्ट, आईआईटी भिलाई के एक्सपर्ट आदि ने भाग लिया। एमएसएमई की तरफ से अध्यक्ष के के झा, अरविंदर सिंह खुराना, एस स्वामीनाथन, चरणजीत सिंह खुराना, मयूर कोरजा श्री भगवान अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राइस एक्सपर्ट राजीव जैन, विवेक झा, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button