छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग ।रोटरी क्लब आफ भिलाई ने 340 बच्चों के सिकल सेल की जांच की।

न्यौता भोजन योजना के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ने 340 बच्चों के सिकल सेल की जांच की,14 बच्चे पॉजिटिव,शाला के सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया कला दुर्ग जिला दुर्ग में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर एवं रोटरी फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी के द्वारा सामुदायिक सहभागिता के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शाला परिसर में न्योता भोजन का आयोजन किया गया ।एवं इसके साथ प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया कला के 340 बच्चों का सिकल सेल जांच स्वास्थ्य विभाग और रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई स्टील सिटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें 14 बच्चे पॉजिटिव पाए गए।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर आशीष शर्मा, डॉक्टर आर के श्रीवास्तव ,श्री राजदीप सेन,डॉक्टर टार्जन आडिले, श्री ललित वर्मा उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 53 पार्षद श्री अजय वर्मा (नेता प्रतिपक्ष), गणमान्य नागरिक श्री भोजराम यादव ,श्री राकेश साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती सुलेखा सर्पे एवं शाला की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी। न्यौता भोजन कार्यक्रम के लिए विशेष योगदान रोटरी क्लब का भिलाई स्टील सिटी के सचिव श्री ललित वर्मा ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन एवं संचालन शाला की प्रधान पाठक श्रीमती सुलेखा सर्पे ने किया

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button