छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। ग्राम ननकटठी में शिव पुराण महायज्ञ कथा का आयोजन 19 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक।

ननकटठीमें शिव पुराण महायज्ञ कथा का आयोजन 23 फरवरी 24 तक। ननकटठी।
ग्राम ननकटठी के बावली चौक में गोपी ग्रुप के तत्वाधान व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से दिनांक 19 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित है। शिव महापुराण कथा में कथा वाचक पंडित चंपेश कृष्ण जी महाराज, एवं पारायण करता पंडित जय योगेश शर्मा है। पं चंपेश ने शिव कथा का महत्व बताते हुए कहा कि कलयुग में पार्थिव शिवलिंग का विशेष महत्व है। पार्थिव शिवलिंग में एक पाव मनुष्य द्वारा स्थापित हो तो ,1 किलो देवता द्वारा हो तो, 3 किलो और स्वयंभू हो तो 5 किलो भोग समर्पित करें। अभिषेक से आत्म शुद्धि, गंध से पुण्य ,भोग से आयु, धूप से धन ,दीप से ज्ञान, तांबूल से भोम व प्रणाम जप से अभीष्ट की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा सप्तपुरियों का दर्शन लाभ, सभी नदियों में स्नान का लाभ, सभी पुराने को श्रवण का लाभ, सभी देवताओं के पूजन का लाभ, एक बार शिव महापुराण की कथा श्रवण करने से मिल जाती है शिव पुराण पारिवारिक मैनेजमेंट की कथा है। इस अवसर पर जनपद सदस्य माहेश्वरी हंकारा, भूतपूर्व सरपंच केशर गौर, शत्रुघ्न साहू, यशवंत साहू, चंदन बिरहीन गोपी ग्रुप वाली माता , भूतपूर्व उपसरपंच महेंद्री बाई राजपूत, संतोषी निषाद,जासोसाहू, सुशीला, करुणा, रुक्मणी, रमा बाई ,दुलारी बाई, रेशमा, कांति ,कमली,
ललिता ,परीक्षित नर्सिंग साहू,सहित ग्रामीण भक्तजन,महिलाएं, पुरुष, युवा,एवं बच्चे उपस्थित थे।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button