छत्तीसगढसंपादकीय

BREAKING:अभिनेता और बिल्डर मनोज राजपूत पर 12 साल से प्रलोभन देकर दैहिक शोषण का आरोप , जुर्म दर्ज

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता निर्माता निर्देशक एवम एम आर ले- आउट के मालिक मनोज राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म एवं आप्राकृतिक अनाचार का जीआरपी भिलाई-3 थाने में मामला दर्ज हुआ है। जीआरपी भिलाई तीन के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 29 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि फिल्म अभिनेता मनोज राजपूत शादी का प्रलोभन देकर पिछले 12 साल से पीड़िता युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता बिल्डर मनोज राजपूत की रिश्तेदार भी बताई गई है।

आपको बता दें कि हाल ही में मनोज राजपूत ने छत्तीसगढ़ फिल्म में लीड रोल किया था। इसके आलावा मनोज गांव का जीरो शहर में हीरो फिल्म का निर्माता निर्देशक भी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी मनोज राजपूत पिछले 12 वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। परंतु अब शादी से इनकार कर दिया है। मनोज राजपूत द्वारा मुकर जाने के बाद पीड़िता ने भिलाई जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के रिपोर्ट पर से जीआरपी भिलाई तीन द्वारा अपराध पंजीबद कर लिया गया है। बिल्डर से अभिनेता निर्माता निर्देशक बन मनोज राजपूत इससे पूर्व में जमीन की धोखाधड़ी मामले में भी मनोज राजपूत जेल काट चुका है।

The Samachaar

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक)मोबाइल- 9893291742ईमेल- anantcgtimes@gmail.comवार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button