छत्तीसगढसंपादकीय

बीजापुर IED ब्लास्ट में भिलाई का लाल शहीद: सर्चिंग में निकली थी CAF की टीम, आईईडी की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल शहीद

बीजापुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक CAF जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम राम आशीष यादव बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्चिंग की जा रही थी, तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। इस घटना के बाद मौके पर सर्चिंग की जा रही है।

शहीद जवान भिलाई के सेक्टर – 2 का रहने वाला था। वे बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे। इस दुखद घटना पर समाज के लोगों ने दुःख व्यक्त किया है। शहीद जवान के पार्थिव शव को जिला मुख्यालय लाया गया है। दरअसल, नक्सल प्रभावित इलाके बेचापाल के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा है। जवान सड़क निर्माण काम की सुरक्षा के लिए निकले थे। इसी दौरान प्रेशर IED की चपेट में जवान का पैर आ गया। जिससे जोर का धमका हुआ। जवान को गंभीर चोट आई। मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button