छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग के “बघेरा रेलवे ओवर ब्रिज” और उरला के “अंडर ब्रिज” का भूमिपूजन आज प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम.

दुर्ग – 26 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प एवं 1500 से अधिक रेलवे ओवर ब्रिज अंडरब्रिज का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से प्रातः 10.45 बजे से किया जाएगा। इसी कड़ी में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्यक्रम होगा।

दुर्ग रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर-1 पर रायपुर की दिशा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम होगा, जिसमें गंजपारा सदर मंडल, बोरसी कसारीडीह मंडल और दीपक नगर एवं आमदी मंदिर वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। यहां कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र कुमार पाध्ये हैं। दुर्ग विधानसभा में दूसरा कार्यक्रम उरला रेलवे क्रॉसिंग में सिद्धेश्वर मंदिर के पास बघेरा ओवरब्रिज शिलान्यास और उरला अंडरब्रिज शिलान्यास का होगा। जिसमें चंडी शीतला मंडल एवं सिकोला पटरीपार मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम प्रभारी कांतिलाल जैन हैं।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रसमड़ा रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग की दिशा में अंडरब्रिज शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम प्रभारी कौशिक है।

The Samachaar

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button