छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग।शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चिखली में न्योता भोजन कराया गया।

न्यौता भोजन कराया गया

शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला चिखली में डॉक्टर राव स्मृति नगर द्वारा पूरक आहार में पुड़ी,सब्जी, हलवा सभी बच्चों को दिया गया इस अवसर पर विकासखंड शिक्षाधिकारी पाटन श्री जगदाले जी विशेष रूप से उपस्थित थे,उनके द्वारा कक्षा एक दो तीन का निरीक्षण किया बच्चों को अंग्रेजी विषय, पहाड़ा कक्षा सातवीं और आठवीं में अंग्रेजी ग्रामर पर शिक्षको को विशेष ध्यान देने की बात कही,न्यौता कार्यक्रम में पहले न्यौता के माध्यम से बच्चो को पूरक आहार मिल जाता हैं पर चर्चा किया सभी शिक्षकों को विशेष अवसर पर न्यौता कार्यक्रम करने कहा,फिर समुदाय और पालक खुद शाला से जुड़ते जायेंगे,इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुनीता यादव,ने इस कार्यक्रम को उचित बताया प्रायोजक का आभार माना ,संकुल प्राचार्य श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुवे इसे बहुउपयोगी बताया,पंच श्रीमती मथुरा यादव,
संत चौहान पंच श्री सुरेन्द्र स्वर्णकार, प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला इंद्रा नगर चिखली,संकुल समन्वयक,अनुपम अग्रवाल,श्रीमती सरला बेलचंदन, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला,श्रीमती इंद्राणी राउत,ममता डडसेना,मीता शर्मा,स्मिता तिवारी,योगिता चंद्राकार,शिखा गुप्ता, ज्योति बाला साहू,शिक्षिका दिनेश वर्मा, सिरिन मसीह, शिक्षक उपस्थित थे,एवम् सभी ने बच्चो संग बैठकर भोजन किया। कार्यक्रम का संचालन नेमसिंह साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चिखली द्वारा किया गया।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button