छत्तीसगढसंपादकीय

भिलाई में 1 मार्च से शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा शिवमहापुराण का आयोजन: राष्ट्रिय कथा वाचिका किशोरी आराध्या शर्मा सुनाएंगी कथा… कल विशाल कलश यात्रा, 8 को निकलेगी भव्य पालकी यात्रा… बाबा महाकाल को पहला निमंत्रण

भिलाई। भिलाई के कैम्प-1 शव संतोषी मंदिर, तीन दर्शन मंदिर में शिव शक्ति सेवा समिति इस साल भी भव्य शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 1 मार्च 2024 शुक्रवार से किया जा रहा है। राष्ट्रिय कथा वाचिका किशोरी आराध्या शर्मा के द्वारा 7 दिवसीय शिवमहापुराण का कथा किया जाएगा। कथा की शुरुआत प्रतिदिन दोहपर 12 बजे से शुरू होगी। इसके पहले 29 फ़रवरी 2024 को विशाल कलश यात्रा निकली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में महिलाऐं हिस्सा लेंगी। समिति की ओर से महिलाओं को 1100 कलश का वितरण किया गया है। आयोजन के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है और अंतिम चरण पर है। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ जयसवाल ने कहा कि, 29 फरवरी को शिव शक्ति सेवा समिति भिलाई द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस बार की कलश यात्रा पिछले वर्ष से भी अधिक भव्य होगी और सभी शिव भक्तो का ध्यान आकर्षित करेगी।

ये होगा शेड्यूल
आयोजक सौरभ जायसवाल ने कहा की,जिले के सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कथा में अपनी भागीदारी दें और कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने में मदद करें। समिति द्वारा 29 फरवरी को डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके पश्चात 1 मार्च से 7 मार्च तक राष्ट्रिय कथा वाचिका किशोरी आराध्या शर्मा जी के द्वारा शिव महापुराण का वाचन होगा। 7 मार्च को ही हवन एवं महाआरती का आयोजन रखा गया है। 8 मार्च को सुबह 8 बजे शिवा जी का रुद्राभिषेक और शाम 3 बजे से बाबा महाकाल जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जो पिछले साल से भी अधिक भव्य होगा। इसके पश्चात 10 मार्च रविवार को महाभंडारा के साथ आयोजन समाप्त होगा।

महाकाल के दरबार में पहला निमंत्रण :-

पालकी यात्रा में ये प्रस्तुति होंगे :-

शिवा शक्ति सेवा समिति की पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयार: जायसवाल
आयोजक सौरभ जायसवाल ने बताया कि, बाबा महाकाल जी की असीम कृपा से हर साल की तरह इस साल भी बाबा की पालकी एवं शिव महापुराण कार्यक्रम रखा गया है। मई सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता हूँ की इस आयोजन में सह परिवार शामिल होए और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हो जाए। हमें आसपास की महिलाओं का भी बहुत योगदान प्राप्त हुआ। हमें बहुत खुशी हुई कि हमारे साथ हमारी माता-बहनों सभी शामिल हुए। इस साल बाबा महाकाल जी की पालकी यात्रा एवं शिव महापुराण बहुत ही ज्यादा भव्य होने वाली है। लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, मैं और शिवा शक्ति सेवा समिति की पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयार है।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button