छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव कार्यालय के उदघाटन में कार्यकर्ताओं ने लिया ऐतिहासिक जीत का संकल्प!

दुर्ग । आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव संचालन को व्यवस्थित रूप से अंजाम देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए रिसाली में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, विशिष्टअतिथि सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, योगेंद्र सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मंचासीन नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से जितने वोटो से उन्होंने स्वयं जीत दर्ज की है इससे दुगुने वोटो से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट में भाजपा लीड करेगी। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और जनता नरेंद्र मोदी को फिर से  देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए लालायित है, और उसे फलीभूत करने के लिए पूरी शक्ति से काम करने का संकल्प लेते हैं।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में इतिहास रचा है और लोकसभा चुनाव के लिए फिर एक नया इतिहास रचने की तैयारी कर रहे हैं। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित शक्ति केंद्र उच्च स्तर के कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भाजपा के अपार  जन समर्थन मिलेगा, जो लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी की जीत का आधार बनेगा।

इसी अवसर पर बड़ी संख्या में रिसाली मंडल से डुंडेरा के लोगों ने भाजपा के नीति रीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया जिसमे शत्रुघ्न धनकर सानिध्य पांडे,प्रियांशु ग्रुप, चोवाराम निर्मलकर, मानसिंह साहू ,डोमन लाल निर्मलकर, ढालेश्वर यादव, रूपेश कुमार साहू, भागवत ढीमर, रघु श्रीवास,  हिंछा राम महिलांगे, कमलेश वर्मा नारायण निर्मलकर, योगेश महिपाल , नरसिंह ठाकुर,  सुरेंद्र चोपड़े, श्रीमती ललिता साहू , श्रीमती दुलेश्वरी साहू , श्रीमती बानु साहू, श्रीमती कामिनी दास, श्रीमती नीमा ठाकुर , श्रीमती गायत्री वर्मा , श्रीमती रीति वर्मा ,श्रीमती गीता साहू ,श्रीमती ज्योति सेन आदि बड़ी संख्या में भाजपा प्रवेश किया।
कार्यालय उद्घाटन के दौरान उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कंचन सिंह, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, जिला मंत्री रोहित साहू, आशीष निमजे, दिव्या कलिहारी, गायत्री राजपूत, जयश्री वर्मा, मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, शैलेंद्र शेंडे, गिरेश साहू, पप्पू चंद्राकर,  कंचन यादव, चंद्रशेखर बंजारे , तुलसी साहू ,सेवक राम साहू ,दुर्ग ग्रामीण विस्तारक शशांक मिश्रा, वैशाली नगर विस्तारक नंदू यादव ,नागेंद्र पांडे ,महामंत्री राजू जंघेल,दसरथ साहू,सोनू राजपूत,प्रवीण यदु,पुराण देशमुख, विक्की सोनी, नरेंद्र निर्मलकर,पूनम चंद सपहा,पार्षद मनीष यादव , ममो. उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री विमला कामड़े,नूतन निर्मलकर, दानेश्वरी देशमुख,विधि यादव,विजय ताम्रकार,चंदु देवांगन,रुपेश पारख, सुखदेव देवांगन, दानेश्वर यादव दिनेश पटेल दौलत यादव केशव महिपाल,बॉबी दास, रवि कश्यप, गजेन्द्री कोठारी, सोनू राम सिंग सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।

The Samachaar

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button