छत्तीसगढसंपादकीय

। ननकटठी। ग्राम कोड़िया में तीन दिनों का होगा शिवरात्रि महोत्सव।

तीन दिनों का होगा कोड़िया का शिवरात्रि
महोत्सव
भुइंफोड़ शिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध शिवधाम कोड़िया में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा त्रिदिवसीय दिव्य सत्संग एवं विशाल मेला का आयोजन किया जा रहा है | 6 मार्च को आकर्षक झांकी के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी एवं देव आमंत्रण दिया जायेगा | 7 मार्च को मंच पूजन पश्चात् कबीर मानस मंडली कोड़िया, राम किंकर मानस मंडली (राम राजेश साहू) नंदिनी नगर, उमाशंकर मानस मंडली (लोक गायक कुलेश्वर ताम्रकार एवं ममता देशमुख) डिपरा पारा दुर्ग की प्रस्तुति होगी | 8 मार्च शिवरात्रि के दिन शिव ज्योतिर्लिंग का श्रृंगार, विशेष पूजा अभिषेक, आरती, कथा पूजन, विशाल शिवरात्रि मेला, सस्वर मानस गान – जय मां विंध्यवासिनी बालिका मानस परिवार (कु. मिथलेश्वरी सेन) बोड़रा बालोद , ओम आदित्य मानस परिवार रिसाली भिलाई, हरि दर्शन मानस मंडली नंदकठी और रात्रि में पप्पू चंद्राकर गम्मतिहा एवं कामेडियन का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा |
समिति के अध्यक्ष प्रदीप साहू, उपाध्यक्ष बेनीराम निर्मल, दिलीप निर्मल सहित पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं | डॉ नीलकंठ देवांगन ने बताया कि भारी भीड़ में भी सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में आसानी से दर्शन सुलभ हो, इसके लिए समिति व्यवस्था बना रही है | ज्ञात हो कि यहां अनोखा शिव मंदिर है जहां दिव्य व भव्य शिव ज्योतिर्लिङ्ग है जो स्वयंभू है , ‘भुइं फोड़ भगवान शिव’ के नाम से सुविख्यात है|

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button