छत्तीसगढसंपादकीय

The समाचार की खबर पर लगी मुहर,Vijay Baghel ही होंगे BJP के durg लोकसभा प्रत्याशी! कल ही The समाचार ने बताया था की Vijay ही होंगे प्रत्याशी.देखे बाकि 10सीटों में कौन हैं प्रत्याशी

दुर्ग। दुर्ग से विजय बघेल दूसरी बार होंगे प्रत्याशी सांसद प्रत्याशी विजय बघेल दूसरी बार बतौर सांसद चुनाव लड़ेंगे। टिकट मिलने पर केंद्र का किया धन्यवाद उन्होंने कहा संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया उसके लिए धन्यवाद पिछली बार विपक्ष में रहते हुए 3 लाख 91 हजार से जीते थे चुनाव इस बार जीत मार्जिन करेंगे डबल करेंगे। साथ ही इस बार 11 लोकसभा पर भाजपा का कब्जा होगा।

जीवन परिचय
सांसद विजय बघेल

पिता : स्व. श्री नम्मूलाल बघेल

माता : स्व. श्रीमती सत्यभामा बघेल

जाति : कुर्मी (अन्य पिछड़ा वर्ग)

जन्मतिथि : 15.08. 1959

वर्तमान निवास: एम.नं. 7/बी, रोड-38, सेक्टर-5, भिलाई नगर, जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़)

स्थायी निवास: ग्राम एवं पोस्ट-उरला (बीएमवाई) चरोदा, जिला-दुर्ग (छ.ग.)

शैक्षिक योग्यता: बी.कॉम. (स्नातक)

व्यवसाय : सन् 1985 से सन् 2004 तक भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मचारी रहा ।

वर्तमान व्यवसाय : कृषि

वर्तमान पद : सांसद, दुर्ग लोकसभा (छत्तीसगढ़)

खेल गतिविधयाँ :

  1. कबड्डी टीम का नेतृत्व करते हुए तीन बार मध्यप्रदेश की टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता दिलाया ।
  2. 1980 में सिल्वर मेडल और गोल्ड मेडल
  3. दो बार रविशंकर विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व किया ।

सामाजिक गतिविधियाँ :

  1. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ का केन्द्रीय युवा अध्यक्ष रहा ।
  2. सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ का महामंत्री का दायित्व निर्वहन किया ।
  3. वर्तमान में सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज का दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचि

खेल में उत्तरदायित्व :

  1. विगत 10 वर्षों से वेट लिफ्टिंग खेल संघ छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष ।
  2. विगत 13 वर्षों से रोल बॉल खेल संघ का अध्यक्ष ।
  3. 8 वर्षों तक छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ का अध्यक्ष ।
  4. 8 वर्षों तक राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग खेल संघ का उपाध्यक्ष ।

राजनैतिक गतिविधयाँ :

  1. सन् 2000 से 2005 तक नगर पालिका भिलाई-3 चरोदा के अध्यक्ष में स्वतंत्र (निर्दलीय) प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर सफलता पूर्वक उत्तरदायित्व निर्वहन किया ।
  2. सन् 2003 में पाटन विधान सभा सीट से एन.सी.पी. पार्टी से चुनाव लड़कर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
  3. सन् 2004 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।
  4. सन् 2008 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पाटन विधानसभा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव (गृह, जेल व सहकारिता) का उत्तरदायित्व का निर्वहन किया ।
  5. पूर्व में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में कार्यकारी सदस्य रहा ।
  6. वर्तमान में सन् 2019 से दुर्ग लोकसभा सांसद (छत्तीसगढ़

11 लोकसभा में घोषित प्रत्याशी

दुर्ग विजय बघेल

सरगुजा चिंतामणि

रायगढ़ राधेश्याम राठिया

जाजगीर कमलेश जांगड़े

कोरबा सरोज पांडेय

बिलासपुर तोखन साहू

राजनांदगांव संतोष पांडेय

रायपुर बृजमोहन अग्रवाल

कांकेर भोजराज नाग

बस्तर महेश कस्यप

महासमुंद रूप कुमारी चौधरी

The Samachaar

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button