छत्तीसगढसंपादकीय

भिलाई के सिद्ध बाबा बालकनाथ जी मंदिर में होने जा रहा है महायज्ञ और महा भंडारा: 10 से 18 मार्च तक होगा आयोजन, देखिए पूरा शेड्यूल

खुर्सीपार भिलाई स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी मन्दिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महायज्ञ एवं महा भंडारा मनाया जाएगा। मंदिर समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें आदरणीय हरगोपाल मस्ताना के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बाबा जी का महायज्ञ एवं महा भंडारा दिनांक 10 मार्च से 18 मार्च 2024 तक मनाया जाएगा। प्रथम दिवस 60 वां 10 मार्च रविवार को वाहन रैली निकाली जाएगी। जो सुबह 11 बजे मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न जगहों से घूमकर वापस मन्दिर में आएगी। 15 मार्च 2024 शुक्रवार को हर वर्ष की भांति झंडा लेकर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो सुबह 7 बजे मंदिर परिसर से शुरू होकर खुर्सीपार के विभिन्न क्षेत्रो से भ्रमण करते हुए बाबा जी के जयकारे करते हुए वापरा मन्दिर में आएगी।

अगले दिन 16 मार्च शनिवार को बाबा जी का अभिषेक किया जाएगा। रविवार 17 मार्च 2024 को बाबाजी का विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे की देश के भिन्न भिन्न शहरों से श्रद्धालु जन भाग लेंगे। भंडारा दोपहर 12.10 बजे शुरू होगा एवं सायं 5 बजे तक चलेगा। जिसमे करीव 50 से 60 हजार भक्तो के प्रसाद लेने की सम्भावना है। इसी समय भजन का भी आयोजन है जिसमे की नवाशहर से दास लखविंदर लाखा के द्वारा बाबा जी का भजन किया जाएगा। दर्शन सुबह से शुरू होकर रात्रि तक रहेगा जिसमे करीब 70 हजार लोग बाबा के श्रृंगार का दर्शन करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिवस सोमवार 18 मार्च को पूर्णाहुति का आयोजन होगा। इसमें भी हजारों की संख्या में भक्त लोग शामिल होंगे।

कमेटी का सभी भक्तों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महायज्ञ एवं भंडारा में शामिल होकर पूण्य का लाभ लेवे। इस बैठक में श्री कांतिलाल शर्मा, विपिन ओझा, त्रिलोक सिंह, अनिल अग्रवाल पत्तराम अग्रवाल, संजय ओझा, आशीष खंडेलवाल, सुनिल अग्रवाल, पवन जैन, आशीष जैन, सुबीर खंडेलवाल, परमिंदर सोही सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। यह जानकारी मन्दिर कमेटी के महासचिव कांतिलाल शर्मा ने दी है।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button