संपादकीय

Aaj ka Rashifal – 07 March 2024, Horoscope Today in Hindi

[ad_1]

07 March 2024 Rashifal | Today Horoscope in Hindi | Horoscope Tomorrow 07 March 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। Daily Horoscope, Kal Ka Rashifal, Aaj Ka Rashifal, Astrology, Daily Horoscope Today, Today Rashifal, Vogue Horoscope, Weekly Horoscope पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

जाने आज का राशिफल | 07 March 2024 Rashifal | Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal, Astrology, Daily Horoscope Today, Today Rashifal, Weekly Horoscope

मेष (Aries) राशि | (Aries Horoscope Today) – (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) – Rashifal

बुध गोचर का आप पर नकारात्मक असर हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में संभलकर रहना होगा, आप के काम में नई चुनौतियां आ सकती हैं. इन 19 दिनों में आपके खर्चे बेहिसाब होंगे, जिससे आप परेशान होंगे. सेहत का ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus) | (Taurus Horoscope Today) – (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)

बुध का राशि परिवर्तन आपके​ लिए शुभ और सुखद होगा. आपके धन और आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. बिजनेस करने वालों को मुनाफा होगा. इस 19 दिनों में आपको कोई निवेश करते हैं तो जबरदस्त मुनाफा हो सकता है. अटके हुए काम पूरे होंगे.

मिथुन (Gemini) | (Gemini Horoscope Today) – (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)

आपकी राशि के लोगों पर बुध गोचर का मिलाजुला असर होगा. आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा, नहीं तो काम खराब हो सकते हैं. आपको कोई रोग भी होने की आशंका है. आपको बुधवार का व्रत रखकर बुध के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए, उससे लाभ होगा.

कर्क (Cancer) | (Cancer Horoscope Today) – (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)

बुध का गोचर कर्क राशिवालों के जीवन पर नकारात्मक असर डाल सकता है. बेवजह की यात्रा में समय बर्बाद हो सकता है. 7 मार्च से 25 मार्च के बीच आप धन निवेश से बचें. फिजूलखर्च पर नियंत्रण न रखने से कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. कार्यस्थल पर धैर्य और संयम से काम लें. क्रोध न करें.

Also Read: Janeu Sanskar: क्या होता है जनेऊ संस्कार? जाने इसके वैज्ञानिक महत्व

सिंह (Leo) | (Leo Horoscope Today) – (मा,मी,मे,मो,टा,टी,टे)- 07 March 2024 Rashifal

आपकी राशि के लोगों को सड़क पर सावधानी से चलना चाहिए क्योंकि आपके साथ दुर्घटना की आशंका है. इस समय में आप किसी को भी धन उधार न दें, वरना वह वापस मिलना मुश्किल है. परिजनों के साथ वाद-विवाद की आशंका है. दूसरे की सलाह पर किया गया निवेश धन हानि करा सकता है.

कन्या (Virgo) | (Virgo Horoscope Today) – (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,प)

बुध का राशि परिवर्तन आपके जीवन में कई प्रकार की मुश्किलें लेकर आने वाला है. आपको ​करियर में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. बॉस को प्रभावित करना आसान नहीं होगा. अभी आप कोई भी नई योजना पर काम न करें क्योंकि उसमें सफलता मिलनी मुश्किल हो सकती है. व्यापारी वर्ग को भी मुनाफा कमाने में कठिनाई होगी.

तुला (Libra) | (Libra Horoscope Today) – (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)| Aaj Ka Rashifal

आपकी राशि के लोगों को बुध गोचर का सकारात्मक परिणाम मिलने में कठिनाई हो सकती है. 7 मार्च से आपको अपने करियर, परिवार और सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा. कार्य में मुश्किलें आएंगी, जिससे आपका मनोबल कमजोर होगा. आपके जो लक्ष्य बनाया है, उसे पाने में कठिनाई आएगी.

वृश्चिक (Scorpio) | (Scorpio Horoscope Today) – (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु)

बुध का गोचर आपकी राशि के लोगों को सावधान करने वाला है. बिजनेस या फिर स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी के साथ​ निवेश करना चाहिए क्योंकि धन हानि का योग बना हुआ है. इस दौरान आपके दांपत्य जीवन में खटास आ सकती है. आपको जीवनसाथी के साथ धैर्य और संयम से पेश आना चाहिए.

Also Read: नाम के पहले अक्षर से ऐसे जाने अपनी राशि, सभी 12 राशियों के चिन्ह जाने

धनु (Sagittarius) |(Sagittarius Horoscope Today) – (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)

बुध का राशि परिवर्तन आपको अपने धन की बचत की सलाह दे रहा है. इस दौरान बिना विवेक का ​निवेश आपके रुपए को डूबा सकता है. मनी सेविंग करने से आपके कई काम आसान होंगे. वाणी को मधुर रखें तो काम आसान होगा. प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए समय कठिन हो सकता है. आपकी मम्मी की तबीयत बिगड़ सकती है.

मकर (Capricorn) | (Capricorn Horoscope Today) – (भो,जा,जी,खि,खा,खो,गा,गि)

बुध का गोचर आपकी राशिवालों के लिए शुभ फलदायी हो सकती है. बिजनेस करने वालों का नया प्लान सफल हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जॉब करने वालों को प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है. बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करना शुभ फलदायी रहेगा.

कुंभ (Aquarius) | (Aquarius Horoscope Today) – (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)

आपकी राशिवालों को बुध के गोचर से लाभ होने की उम्मीद है. खासकर आपको अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है. आपके अचल संपत्ति में वृद्धि का योग है. पुराने फंसे हुए रुपए वापस मिल सकते हैं, जिससे मन खुश होगा. जो लोग नई नौकी पाने का सपना देख रहे हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती है.

मीन (Pisces) | (Pisces Horoscope Today) – (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) – 07 March 2024 Rashifal

बुध ग्रह का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है, इस वजह से आपको यदि कोई रोग है, तो उस पर ध्यान दें. लापरवाही न करें. 7 मार्च से 26 मार्च तक आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. नहीं तो वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. बुधवार के दिन आप गणेश जी की पूजा करें.

Also Read: Vastu Tips : भूलकर भी घर में ना रखें ये चीजें

क्या होती है राशियां – जाने राशिफल (Rashifal) कैसे बनाई जाती है ? – Aaj Ka Rashifal

राशियाँ राशिचक्र के उन बारह बराबर भागों को कहा जाता है जिन पर ज्योतिषी आधारित है। हर राशि सूरज के क्रांतिवृत्त (ecliptic) पर आने वाले एक तारामंडल से सम्बन्ध रखती है और उन दोनों का एक ही नाम होता है – जैसे की मिथुन राशि और मिथुन तारामंडल।

इन बारह तारा समूह ज्योतिष (Astrology) के हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। यदि पृथ्वी, सूरज के केन्द्र और पृथ्वी की परिक्रमा के तल को चारो तरफ ब्रम्हाण्ड में फैलायें, तो यह ब्रम्हाण्ड में एक तरह की पेटी सी बना लेगा। इस पेटी को हम 12 बराबर भागों में बांटें तो हम देखेंगे कि इन 12 भागों में कोई न कोई तारा समूह आता है।

हमारी पृथ्वी और ग्रह, सूरज के चारों तरफ घूमते हैं या इसको इस तरह से कहें कि सूरज और सारे ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष इन 12 तारा समूहों से गुजरते हैं। यह किसी अन्य तारा समूह के साथ नहीं होता है इसलिये यह 12 महत्वपूर्ण हो गये हैं। इस तारा समूह को हमारे पूर्वजों ने कोई न कोई आकृति दे दी और इन्हे राशियां कहा जाने लगा। हर rashifal hindi का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से rashifal today फल का आकंलन किया जाता है।

Read More

Ujjain Mahakal Live Darshan Today: महाकालेश्वर के करें लाइव दर्शन, जाने Aarti-Darshan का समय

[ad_2]
Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button