संपादकीय

कल Bageshwar dham में 151 बेटियों के होंगे सामूहिक विवाह

[ad_1]

Bageshwar dham: बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) पर बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिसमें महाशिवरात्रि को बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा इस बार 2024 में सामूहिक कन्या विवाह में 151 जोड़ों की रस्म पूरी कराई जाएगी मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले का एक छोटा सा गांव ग्राम गढ़ा में बागेश्वर धाम स्थित है जहां पर लाखों की श्रद्धालु मंगल और शनिवार को पहुंचते हैं अगर आप लोग भी अपनी बेटी का विवाह बागेश्वर धाम से करना चाहते हैं तो आगे हम आपको पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताने वाले किस तरह से आप अपनी बेटी के विवाह निशुल्क बागेश्वर धाम से कर सकते हैं।

Bageshwar dham में 151 बेटियों को सामूहिक विवाह

देश के विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ आश्रम छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में 1 से 8 मार्च माह शिवरात्रि 2024 को होंगे 151 बेटियों के सामूहिक कन्या विवाह बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की है कि इस बार 151 बेटियों के पूर्ण विधि विधान से विवाह किए जाएंगे जिसमें दहेज स्वरूप गृहस्ती जीवन का सभी सामान के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी दी जाएगी।

Also Read: Mahashivratri Shubh Mahurat: जाने सुबह, दोपहर और रात का महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त

आप भी अपनी बेटी के विवाह Bageshwar dham से करना चाहते हैं

बागेश्वर धाम पर पिछले पांच वर्षों से लगातार सामूहिक कन्या विवाह महाशिवरात्रि के दिन किए जाते हैं जिसमें आप सभी लोगों को पता है कि गरीब और सहायक बेटियों के विवाह धाम से बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं अगर आप भी अपनी बेटी का विवाह हमसे करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जो फार्म आपको सिर्फ बागेश्वर धाम कार्यालय से ही प्राप्त होगा फॉर्म भर के कार्यालय में ही जमा करना होगा। (bageshwar dham samuhik vivah registration)

8 मार्च कन्या विवाह के अवसर पर शामिल होंगे राष्ट्रपति द्रोपती मोर्मर

इस बार विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ आश्रम बागेश्वर धाम पर 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि की अवसर पर 151 सामूहिक कन्या विवाह की रस्म निभाई जाएगी जिसमें बड़े बड़े नेता शामिल होने वाले हैं आपको बता दें कि इस सामूहिक कन्या विवाह पर देश के यशस्वी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी पधार रही है।

बेटी के विवाह में धाम पर यह कागजार जमा किए जाएंगे

अगर आप भी अपनी बेटी के विवाह बागेश्वर धाम से करना चाहते हैं तो तो आपको पहले बागेश्वर धाम कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना है इसके बाद उसको पूरा भर लेना है और उसके साथ ही आपको कुछ अपने दस्तावेज कागजात जमा करना होगा जो कक्षा निम्न प्रकार है….

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मध्य प्रदेश निवासी को समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाईल नम्बर
  • पास पोर्ट साइज 3 फोटो

Also Read: Mahashivratri: भोले बाबा को लगाएं पसंदीदा पकवानों का भोग, बरसेगी कृपा

बागेश्वर मे निशुल्क कन्या विवाह पर दहेज | बेटियों की शादी में दिया जाने वाला सामान

बागेश्वर धाम पर पिछले पांच सालों से लगातार महाशिवराति के अवसर पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कन्याओं के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न करते हैं जिसमें ग्रस्त जीवन का संपूर्ण दहेज दिया जाता है जिस तरीके से माता पिता के द्वारा पुत्री का विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाता है और संपूर्ण दहेज दिया जाता है उसी प्रकार से बागेश्वर धाम सरकार पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा किया जाता है टीवी, कूलर, फ्रिज ,पलंग से लेकर बर्तन का पूरा सामान सभी प्रकार की वस्तुएं दी जाती हैं।



[ad_2]
Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button