छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग के कई वेंडिंग जोन में लगे स्ट्रीट लाइट: दूधिया रोशनी से हुआ जगमग… विधायक गजेंद्र यादव और महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया शुभारंभ

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत विद्युतीकरण सौंदर्यकरण कार्य वेंडिंग जोन में स्ट्रीट लाइट पोल लगाया गया। राजेन्द्र पार्क के सामने, दादा दादी-नाना नानी पार्क के सामने, बीआईटी कालेज के सामने, रायपुर नाका ब्रिज के नीचे, पोटिया चौक हॉस्पिटल के सामने लाइटिंग व्यवस्था की गई। कुल लागत राशि 32,49,489 का स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया गया। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल ने बटन दबाकर स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोबिया, वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, अनूप चंदानिया, पार्षद भास्कर कुंडले, ज्ञानदास बंजारे, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, सुरेश केवलानी, करण यादव एवं बाल मुकुंद मौजूद रहें। इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि वेंडिग जोन में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि यह जोन मुख्य सड़क के साथ ही बनाया गया है।पास ही न्यू बस स्टैंड है। इसके अलावा निजी वाहनों पर आने वालों के लिए जोन में पार्किंग की व्यवस्था पर्यप्त है। जिससे वाहन खड़े किए जा सकेंगे।सौंदर्यीकरण वेंटिंग जोन को जगमगाने एवं उसकी सुंदरता बढ़ाने और वेंटिंग जोन में आने जाने वालों को परेशानी न हो जिसके लिए 100 पोल लगाया गया है,हर एक पोल पर 220 वाट की लाइट लगाया गया है।शहर के पाँच जगहों पर सौंदर्यीकरण वेंटिंग जोन में लाइट को एक साथ शुरू किया गया है।रोशनी के साथ-साथ जिससे यातायात में आमजनों को लाइट शुरू होने से आवागमन में नही होगी कोई दिक्कत।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button