छत्तीसगढसंपादकीय

भिलाई स्टील प्लांट में बीती रात हादसा: अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर में लगी भीषण आग… कर्मचारियों में मची अफरा तफरी, फायर बिर्गेड ने पाया काबू… जानिए इस टावर का क्या है उपयोग?

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में बुधवार देर रात एक हादसा हुआ। कोक ओवन सीसीडी के अमोनिया स्ट्रिपिंग टॉवर में भीषण आग लग गई। कोक ओवन में मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु इस आगजनी की घटना के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जानकारी लगते ही आला अफसर भी मौका पर पहुंच गए थे। संयंत्र प्रबंधन को भारी नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है। आग लगने से प्रोडक्शन का पूरा काम ठप पड़ गया है। करोड़ों रुपए के नुकसान की बात सामने रही है। जांच के बाद पता चल सकेगा कि आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ है। हादसे की जांच के लिए बीएसपी प्रबंधन की ओर से एक टीम भी गठित की जाएगी।

जिस अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर में आग लगा है, वो नई टेक्नोलॉजी से बना और काफी महंगा बताया जा रहा है। प्रोसेस की बात करें, तो कोक ओवन की बैटरी-11 से जो गैस निकलती है, उसे फिल्टर करके अमोनिया को अलग किया जाता है। बाई प्रोडक्ट को अलग करने की प्रक्रिया में जो गैस निकलती है, उसे आगे मिल एरिया में भेजते हैं। ये काम अमोनिया स्ट्रिपिंग टावर के जरिए होता है।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button