छत्तीसगढसंपादकीय

कांकेर। प्राथमिक शाला सतनामी पारा संबलपुर में नेवता भोजन का आयोजन हुआ।

प्राथमिक शाला सतनामी पारा *संबलपुर में न्योता भोजन* का आयोजन ।
स्कूल की पूर्व शिक्षिका स्व. श्रीमती सुधा ठाकुर की याद में उनकी पुत्र वधुओं, शैल ठाकुर व मनीषा ठाकुर (जनपद सदस्य) के द्वारा न्योता भोजन के आयोजन में स्वदिस्ट व पौष्टिक भोजन परोसा गया , इस अवसर पर जनपद सदस्य मनीषा निशाँत ठाकुर द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन के अलावा तिथि भोजन को ही छतीसगढ़ में न्योता भोजन कहा जा रहा है ,जिसका उद्देश्य बच्चों को आयोजन कर्ताओं के विशेष जैसे जन्मदिन या किसी के यादगार व अन्य अवसर पर स्वदिस्ट व पौष्टिक भोजन जिससे बच्चों का जायका बदलने के उद्देश्य से लागू किया गया है ताकि स्कूल व पढ़ाई के प्रति रूचि बना रहे और पालकों व ग्राम नगर वासियों के भी स्कूल से जुड़ाव बनाए रखना ही उद्देश्य है , जिसे सरकार द्वारा अच्छा पहल भी बताया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक सादिक कुरैशी के द्वारा धन्यवाद देते हुए बताया गया कि उक्त आयोजकों के द्वारा हमारे शाला की पूर्व शिक्षिका की याद में पहले भी बच्चों को भोजन कराया जा चुका है , इस अवसर पर बच्चे प्रसन्न व आनन्दित थे , शाला परिवार के अन्य सदस्य गण द्वारिका ठाकुर सहायक शिक्षक,नीतु पोटाई सहायक शिक्षक, रसोईया सीमा सोनी, शांति नाग आदि उपस्थित रहे ।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button