छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। साईं झूलेलाल धाम के नवम स्थापना दिवस पर होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।

साईं झूलेलाल धाम के नवम स्थापना दिवस पर होगा विशाल रक्तदान शिविर,सांसद, विधायक,पार्षद एवं छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी का होगा सम्मान समारोह,रात्रिकालीन भजन संध्या के पश्चात श्रद्धालु ग्रहण करेंगे भंडारा,स्थानीय समुदाय की समृद्धि हेतु होंगी नीतियां निर्धारित,झूलेलाल धाम का होगा विकास व विस्तार*

साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई का नवम स्थापना दिवस समारोह दिनांक 18 मार्च 2024 सोमवार को अत्यंत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय आदर्श सिंध ब्रादर मंडल द्वारा लिया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी,वैशाली नगर विधानसभा विधायक श्री रिकेश सेन जी एवं विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश दरयानी जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।इस अवसर पर वार्ड 24 के पार्षद श्री नितेश यादव जी एवं वार्ड 25 के पार्षद श्री नोहर वर्मा जी भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश दरयानी एवं उनकी नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान भी किया जायेगा।इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रातः कालीन कार्यक्रमों में सुबह 9:00 बजे साईं झूलेलाल जी की आरती,अरदास,पल्लव के आयोजन होंगे।तत्पश्चात समाज सेवी संस्था रेड ड्रॉप फाउंडेशन एवं आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें समाज की ओर से 21 लोगों द्वारा रक्तदान देने का लक्ष्य निर्धारित है ।इसके बाद संध्याकालीन कार्यक्रमों में शाम को 7:00 बजे से 9:30 बजे तक सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में समाज हित में बढ़-चढ़कर सेवा देने वाली तीन मातृ शक्तियों का भी सम्मान किया जायेगा। रात्रि 9 से 10:30 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी जी के द्वारा साईं झूलेलाल धाम द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा होगी एवं झूलेलाल धाम की आगामी विकास योजना व स्थानीय समुदाय की समृद्धि हेतु योजनाएं भी निर्धारित की जाएगी।आदर्श सिंध ब्रादर मंडल द्वारा विशेष बैठक आयोजित कर मुख्य कार्यकारिणी से डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,डॉ गिरीश कृष्णानी,सुरेश नागदेव, हरीश लालवानी राजकुमार पिनयानी,सुरेश जीवनानी,अनिल थारवानी, सुरेश मदनानी,अशोक थारवानी, भगवान दास नागदेव,सुभाष भगत एवं नवयुवक समिति की ओर से पवन राजपाल ,मयूर नारवानी,मयूर पिनयानी,आकाश नागदेव,निकेश पिनयानी,अमृत कृष्णानी,शुभम बजाज हरीश पिनयानी जयेश तलरेजा ,मनोज डिंगा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपकर सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
सचिव**आदर्श सिंध ब्रादर मंडल*
*हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई*के *अनिल थारवानी ने दी है*।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button