छत्तीसगढ

अब इस डेट को होगी काउंटिंग

[ad_1]

Lok Sabha Election Date Change: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई है। आयोग ने ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के नतीजे के साथ ही घोषित करने की घोषणा की थी। लेकिन अब आयोग की ओर से सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के साथ ही 19 अप्रैल को यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। इन दोनों राज्यों में मतगणना 4 जून के बजाए अब 2 जून को होगी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में किसी भी हालत में 2 जून तक मतगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए।

Also Read: फोनपे के अलग होने से Flipkart को 41 हजार करोड़ रुपये का बड़ा झटका

चुनाव आयोग की तरफ से इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जबकि पहले चुनाव आयोग की तरफ से इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई थी। अब चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी। (Lok Sabha Election Date Change)

अरुणाचल प्रदेश-सिक्किम में अब कब आएंगे नतीजे – Election Date Change

चुनाव आयोग ने पहले घोषणा की थी कि दोनों विधानसभा चुनावों में पड़े वोटों की गिनती लोकसभा चुनाव के वोटों के साथ 4 जून को की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा, लेकिन चूंकि दोनों विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है, इसलिए तारीख पहले कर दी गई है।

आयोग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम के संबंध में कोई बदलाव नहीं होगा। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में संसदीय चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं।

Lok Sabha Election Date 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग

बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे. जबकि काउंटिंग 4 जून को होगी. पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.

43 दिन में 7 चरणों में होगी वोटिंग, 4 जून को मतगणना, देखें पूरी लिस्ट

Also Read: Teachers Rule: टीचर्स अब जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे स्कूल, लागू हुआ ड्रेस कोड

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 43 दिन में 7 चरणों में वोटिंग होनी है.

पहले चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग

पहला चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
19 अप्रैल 102 अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान-निकोबार (1), जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1).

दूसरे चरण में कहां-कहां वोटिंग?

दूसरा चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
26 अप्रैल 89 असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (7), महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (1).

थर्ड फेज में यहां होगी वोटिंग

तीसरा चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
7 मई 94 असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा नगर हवेली और दमन दीव (2), जम्मू-कश्मीर (1).

चौथे चरण में कहां होंगे मतदान?

चौथा चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
13 मई 96 आंध्र प्रदेश (25), बिहार (5), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4), तेलंगाना (17), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (8), जम्मू-कश्मीर (1).

पांचवें चरण में यहां होंगे इलेक्शन

पांचवां चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
20 मई 49 बिहार (5), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7), जम्मू-कश्मीर (1), लद्दाख (1).

छठे चरण में यहां होंगे चुनाव

छठा चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
25 मई 57 बिहार (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (8), दिल्ली (7).

सातवें चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग?

सातवां चरण सीटें कहां-कहां वोटिंग
1 जून 57 बिहार (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), ओडिशा (6), पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (9), चंडीगढ़ (1).

Mahadev Betting App Scam: ED की चार्जशीट में पूर्व CM भूपेश बघेल का नाम, 7 धाराओं में FIR दर्ज

[ad_2]
Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button