छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। सांई झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई का नवम स्थापना दिवस समारोह अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया।

– आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित साईं झूलेलाल धाम के नवम स्थापना दिवस पर भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी जी व उनकी कार्यकारिणी का किया सम्मान, पूरे दिन श्रद्धालुओं ने 22 यूनिट किया रक्तदान, रक्तदाता श्रद्धालुओं को दिए गए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार,कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधियों व भिलाई के अन्य सिन्धी समाज के अध्यक्षों के सम्मान के साथ हुई सांस्कृतिक भजन संध्या व भंडारा, भक्ति रस में सराबोर होकर झूमे श्रद्धालु*

साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई का नवम स्थापना दिवस समारोह दिनांक 18 मार्च 2024 सोमवार को अत्यंत ही धूमधाम से आदर्श सिंध ब्रादर मंडल द्वारा मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी,वैशाली नगर विधानसभा विधायक श्री रिकेश सेन जी एवं विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश दरयानी जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। परंतु खराब मौसम के कारण सांसद श्री विजय बघेल जी शामिल नहीं हो पाए।और रिकेश सेन जी का छत्तीसगढ़ से बाहर प्रवास होने के कारण उनके विधायक प्रतिनिधि श्री मोहन कुकरेजा एवं उनके निज सचिव रमाकांत गुप्ता जी कार्यक्रम में शामिल हुए।इस अवसर पर वार्ड 25 के पार्षद श्री नोहर वर्मा जी एवं विधायक प्रतिनिधि कुलवंती सिंह भी अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश दरयानी एवं उनकी नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान भी आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड के बैनर तले भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर व शाल पहनाकर किया। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश दरयानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज की एकता और भाईचारे को देखकर अभिभूत हूं। और मैं चाहता हूं कि मैं भी एक घर लेकर इस समाज का एक सदस्य बनकर समाज की जो भी योजनाएं और अपेक्षा मुझसे हैं। तन मन धन से उनमें मैं भागीदार बनकर समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका निभा सकूं। इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण हेतु उन्होंने समाज का मार्गदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रातः कालीन कार्यक्रमों में सुबह 9:00 बजे साईं झूलेलाल जी की आरती,अरदास,पल्लव के आयोजन हुए।तत्पश्चात समाज सेवी संस्था रेड ड्रॉप फाउंडेशन एवं आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क रक्तदान शिविर में समाज की ओर से 21 लोगों द्वारा रक्तदान देने का लक्ष्य से अधिक 22 यूनिट रक्तदान किया गया । रक्तदान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया ।इसके बाद संध्याकालीन कार्यक्रमों में शाम को 7:00 बजे से 9:30 बजे तक सांस्कृतिक भजन संध्या के आयोजन में सभी श्रद्धालु सराबोर होकर झूम उठे। इस कार्यक्रम में समाज हित में बढ़-चढ़कर सेवा देने वाली मातृ शक्तियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी जी ने उपस्थित अतिथियों को अपने उद्बोधन में बताया कि हाउसिंग बोर्ड में पिछले 60 साल से सिंधी समाज निवासरत है लेकिन पिछले 51 साल तक हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के पास अपने ईष्ट देव की पूजा करने वह सामाजिक आयोजनों के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं था। समाज के लंबे संघर्ष के बाद 18 मार्च 2015 को साईं झूलेलाल धाम में हमारे इष्ट देव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। उसके बाद समाज ने समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसे अनेकों कार्य किया जिससे साईं झूलेलाल धाम की एक अलग पहचान बनी। जिसके अंतर्गत योग प्रशिक्षण,निशुल्क रक्तदान शिविर,निशुल्क नेत्रजाँच शिविर, निशुल्क दवा वितरण सहित स्थानीय समुदाय की समृद्धि हेतु योजनाएं निर्धारित कर उनका क्रियान्वयन किया जाता है। इस अवसर पर झूलेलाल धाम की आगामी विकास योजनाओं से संबंधित मांगे अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के सामने समाज ने रखी।इस अवसर पर मुख्य कार्यकारिणी से डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,डॉ गिरीश कृष्णानी,हरीश लालवानी राजकुमार पिनयानी,नरेश नागदेव,अनिल थारवानी, सुरेश मदनानी,अशोक थारवानी, भगवान दास नागदेव,सुभाष भगत एवं महिला मंडली की ओर से श्रीमती लक्ष्मी नागदेव,श्रीमती लता मेहरचंदानी, श्रीमती कमला भगत श्रीमती वंदना कृष्णानी, श्रीमती आशा आहूजा,श्रीमती माया रोहरा, अंजली कृष्णानी श्रीमती माया पंजवानी, श्रीमती अलका थारवानी, श्रीमती सुमन थारवानी, सुश्री अंजली रोहरा, मीना आयलानी, गंगा चंदानी, मोहिनी थारवानी, ईश्वरी बढ़ानी व नवयुवक समिति की ओर से पवन राजपाल ,मयूर नारवानी,मयूर पिनयानी,आकाश नागदेव,निकेश पिनयानी,अमृत कृष्णानी,शुभम बजाज हरीश पिनयानी जयेश तलरेजा ,मनोज डिंगा उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी
*सचिव*
*आदर्श सिंध ब्रादर मंडल*
*हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई*के
*अनिल थारवानी*नेदीहै।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button