छत्तीसगढसंपादकीय

रायपुर।पुरैना के नवीन प्राथमिक शाला में नेवता भोज का आयोजन किया गया।

*पुरैना के नवीन प्राथमिक शाला में न्यौता भोज का आयोजन किया गया*

*स्कूल के बच्चों ने न्यौता भोज में परोसे गए हलवा पुलाव को बड़े ही चाव से खाये*

*न्यौता भोज में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वंदना शुक्ला, संकुल समन्वयक राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे*

रायपुर – छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय प्राथमिक स्कूलों में चल रहे न्यौता भोज छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं. आयोजन के क्रम में पुरैना के शासकीय प्राथमिक शाला में भी विशाल नगर रायपुर के श्रीमती कविता आचार्य, श्रीमती रत्ना घोष, श्रीमती जया पिंजानी, श्रीमती बीना पटनायक, श्रीमती मुद्रिका शुक्ला, श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती मनीषा सचदेव, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती किरण गौरी विशेष सहयोग से बच्चों को दोपहर के भोजन में पूड़ी,सब्जी,पुलाव,बालुसाई (मीठा), ठंडई एवं फल दिया गया । इस न्यौता भोज के लिए जहाँ स्कूल के छोटे छोटे बच्चों में एक अलग भाव व उत्साह दिखाई दे रहा था साथ ही स्कूल के सभी स्टापो में भी इस आयोजन को काफी अच्छे से अच्छे करने उत्साहित थे । सफलतापूर्वक व प्रेणास्रोत कार्यक्रम आयोजित करने में आयोजन कर्ताओं के साथ साथ प्रधान पाठिका श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती अल्पना देवरनकर एवं श्रीमती आरती सिंह और समस्त शाला परिवार पुरैना की रही है

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button