छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। मतदान से संबंधित सामग्रियों को व्यवस्थित करने हेतु लगाई गई अधिकारी। कर्मचारी की ड्यूटी।

*लोकसभा निर्वाचन-2024*
*मतदान से संबंधित सामग्रियों को व्यवस्थित करने हेतु लगायी गई अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी*

दुर्ग, 26 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान दलों को प्रदाय किये जाने वाले सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से जमाये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत को नोडल अधिकरी एवं जिला पंजीयक श्रीमती पुष्पलता ध्रुर्वे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पंजीयक लिपिक श्री आशुतोष अग्रवाल, भृत्य श्री पुरेन्द्रदास मानिकपुरी, उच्च श्रेण्ी पंजीयक लिपिक श्रीमती डिम्पल सिन्हा, भृत्य श्री सुरेन्द्र कुमार बंसोड़, राजस्व निरीक्षक श्रीमती सुनिति निषाद, भृत्य राजेश देवांगन, पटवारी श्री रवि प्रकाश देवांगन, भृत्य श्री निर्भय राम साहू, पटवारी श्री हीरादास डहरे, भृत्य शीतला बया, पटवारी सुश्री किरण चन्द्राकर, भृत्य भीमेन्द्र देशमुख, सहायक ग्रेड-2 श्री पुरूषोत्तम लाल ताम्रकार, भृत्य श्री खम्हन लाल साहू, सहायक ग्रेड-2 श्री राजू सारथी, भृत्य श्री संतोष कुमार सोनी, सहायक ग्रेड-2 श्री तेजवंत कुर्रे, भृत्य श्री कुलदीप उमरे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री चन्द्रशेखर तिवारी, भृत्य गजानंद यादव, डाटा एन्ट्री आपरेटर श्रीमती अर्चना मिश्रा, भृत्य श्री रविकुमार यादव, बुक लिप्टर श्री खोमन सिंग साहू, भृत्य श्री रामसनेही साहू, बुक लिप्टर श्री मुकेश कुमार सोनी, भृत्य श्री शंकर लाल यादव, सहायक ग्रेड-3 श्री अरूण कुमार वर्मा, भृत्य श्री कैलाश साहू, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती उषा अहीर, भृत्य श्री तुलसीराम यादव, सहायक ग्रेड-3 सुश्री उषा यादव, भृत्य श्री अरूण कुमार पाटिल, सहायक ग्रेड-3 श्री महावीर साहू, भृत्य श्री गौरव ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती रेखा तिवारी, भृत्य श्री तेजराम पटेल, सहायक ग्रेड-3 श्री संजय राजपूत, भृत्य श्री घनश्याम सेन, सहायक ग्रेड-3 श्री युगल नेताम, भृत्य नरसिंह यादव, लेखापाल श्री संजय देवांगन, भृत्य श्री प्रशांत वर्मा, सहायक ग्रेड-3 श्री भानुप्रताप यादव, भृत्य हेमंत कुमार वर्मा, सहायक ग्रेड-3 सुश्री ए. फिलिप्स, भृत्य श्रीमती नर्मदा गड़ेवाल को मतदान संबंधित सामग्री को व्यवस्थित करने ड्यूटी लगाई गई है।

*लोकसभा निर्वाचन-2024*
*निर्वाचन कार्य हेतु भवन अधिग्रहण*

दुर्ग, 26 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू कार्य संपादन हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की वैधानिक प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकसभा निर्वाचन-2024 प्रशिक्षण तथा अन्य निर्वाचन संबंधी आयोजनों के लिए बी.आई.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्ग तथा डाक मतपत्र कार्यों के संपूर्ण संपादन हेतु शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के परिसर स्थित ऑडिटोरियम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हॉल का अधिग्रहण निर्वाचन कार्य समाप्ति अवधि तक किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार उक्त कार्यालय/परिसर को निर्वाचन कार्य के लिए संबंधित कार्य विभाग सुव्यवस्थित आरक्षित रखेंगे। निर्वाचन कार्य हेतु किसी भी समय इसकी आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जाएगा। भार शाधक अधिकारी का नाम तथा कार्यालय परिसर की चॉबी रखने वाले जिम्मेदार अधिकारी का नाम एवं पदनाम सहित जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा गया है।

*लोकसभा निर्वाचन-2024*
*डाक मत पत्र हेतु प्रारूप-12/12क में प्रविष्टी सही हो*

दुर्ग, 26 मार्च 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सलग्न मतदान कर्मियों हेतु प्रारूप-12/12क में प्रविष्टि हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे ने सर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट, सर्व विभाग एवं कार्यालय प्रमुख और सर्व मास्टर ट्रेनर्स को छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य में सलग्न कर्मचारियों/अधिकारियों को डाक मतपत्र/ई.डी.सी. के माध्यम से मतदान कराया जाना है। इसके लिए अत्यंत आवश्यक है कि प्रारूप-12/12क में सभी कर्मचारी/अधिकारियों का भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही-सही दर्ज हो, ताकि उन्हें सही डाक मतपत्र/ई.डी.सी. जारी किया जा सके। विदित हो कि प्रदेश में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के अनुसार संपन्न कराया गया है, जिसमें निर्वाचक नामावली एकीकरण के कारण विधानसभा निर्वाचन-2023 में की गई पीपीईएस की एन्ट्री से अब सरल क्रमांक/भाग संख्या एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक परिवर्तित हो चुका है। मतदान कर्मियों एवं अन्य निर्वाचन कर्मचारी/अधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना अद्यतन मतदाता सरल क्रमांक/भाग संख्या खोजे जाने की प्रक्रिया विस्तार से बताई जाये ताकि इनके द्वारा भरे जाने वाले प्रारूप-12/12क में मतदाता सरल क्रमांक/भाग सख्या एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-सही-सही प्रविष्ट किया जा सके। जिले के प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र के सभी कक्षों में एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था रखी जाए ताकि वह वोटर सर्विस पोर्टल/वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईपिक नंबर के आधार पर उनके सही-सही भाग संख्या एवं सरल क्रमांक से अवगत करा सके।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button