छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। चेटीचंड महोत्सव का पांच दिवसीय आयोजन सांई झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में होगा।

चेट्रीचँड्र महोत्सव का पांच दिवसीय आयोजन साईं झूलेलाल धाम में होगा धूमधाम से 3 दिन, होगी संदेशप्रद प्रभात फेरी, लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लेकर व साहित्यिक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक आयोजनों से अन्य समाजों को प्रेरित करने हेतु होंगे आयोजन व भंडारा, 5 दिन साईं झूलेलाल जी की घरों में स्थापित करेंगे मूर्तियां*।

*कल दिनांक 2 अप्रैल 2024 को चेट्रीचँड्र महोत्सव को अत्यंत की धूमधाम से पांच दिवसीय आयोजन के रूप में मनाने का निर्णय आदर्श सिंध ब्रादर मंडल की कार्यकारिणी द्वारा बैठक लेकर साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में मनाने का निर्णय लिया गया। समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी ने जानकारी दी कि यह आयोजन दिनांक 7 अप्रैल से 11 अप्रैल 2024 तक 5 दिवसीय होगा। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 7 अप्रैल को गणपति महोत्सव की तरह अपने घरों में स्थापित करने के लिए समाज के सदस्यों को साईं झूलेलाल जी की मूर्तियां का वितरण किया जाएगा। जिसका श्रद्धालु अपने घरों में 5 दिन पूजन अर्चन करेंगे। कार्यक्रम के अगले चरण में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी के समापन पर श्रद्धालुओं में प्रसाद एवं स्वरूपाहार का वितरण किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में बुजुर्गों युवाओं एवं अन्य समाजों को शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान देने हेतु बैनर पोस्टर प्रतियोगिता,नारा प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा।साथ ही प्रतिदिन ड्रेस कोड राष्ट्रध्वज के अलग-अलग रंगों के आधार पर होगा जो की पर्यावरण संरक्षण,शांति सौहाद्रता एवं देश के लिए समर्पण बलिदान का संदेश संकल्प सभा के माध्यम से देगा।10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे बहिराणे साहिब की स्थापना आरती अरदास पल्लव से होगी। तत्पश्चात शाम को बहिराणे साहिब का विसर्जन भव्य आकर्षक झांकियां एवं डीजे के माध्यम से होगा।*

*चेट्रीचंड्र महोत्सव के दिन सिंधी भाषा दिवस की 57वीं वर्षगांठ के अवसर पर समाज की हर पीढ़ी को सिंधी भाषा में पढ़ने लिखने एवं बात करने हेतु संकल्प भी दिलाया जाएगा रात्रि कालीन कार्यक्रमों में भी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने एवं सामाजिक कुरीतियों से बचने का संदेश दिया जाएगा। रात्रि 9:00 बजे से भंडारे का आयोजन होगा कार्यक्रम का समापन दिनांक 11 अप्रैल 2024 को अपने घरों में स्थापित साईं झूलेलाल जी की मूर्तियों का विसर्जन अपने घरों में विशाल आकर्षक पात्र में करके किया जाएगा।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आदर्श सिंध ब्रादर मंडल एवं साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली,नवयुवक व नवयुवती मंडल के सभी पदाधिकारी जुटे हुये हैं।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button