छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में दिनांक 7।4।24 से लगातार 5 दिन तक सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान साईंश्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा।

– विश्व की सबसे पुरानी सिंधी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए डीडी दूरदर्शन चैनल के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर हस्ताक्षर अभियान से प्रण लेकर साईं झुलेलाल जी की प्रतिमा स्थापना के साथ सामाजिक समरसता एवं एकता का संदेश देते झुलेलाल जयन्ती महापर्व की हुई शुरूआत,अमर शहीद संत कंवर राम जी की 139 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम दिवस की प्रभातफेरी में राष्ट्रध्वज के अंतिम रंग हरे रंग के अनुरूप ड्रेस कोड व वृक्षारोपण, चित्रकला,रंगोली, बैनर,पोस्टर प्रतियोगिता,संकल्प सभा के माध्यम से किया जायेगा परिलक्षित,*

दिनांक 07/04/2024 से लगातार 5 दिन तक सिन्धी समाज के इष्ट देव भगवान साईं श्री झुलेलाल जी के जनमोत्स्व को साईं झुलेलाल धाम,32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड,औ. क्षेत्र भिलाई में मनाया जा रहा है।इसके अंतर्गत प्रत्येक दिन सामाजिक, सांस्कृतिक , प्राकृतिक धरोहरों को सहेजने का संदेश देने का हर संभव प्रयास समाज की ओर से झुलेलाल जयंती में किया जा रहा है।कार्यक्रम के प्रथम दिन दिनाँक 07/04/2024 को गणपति स्थापना की तरह साईं झुलेलाल जी की मूर्तियां पूजन विधि की जानकारी सहित अपने घरों में स्थापित कर सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाले श्रद्धालु परिवारों को समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी के द्वारा साईं झुलेलाल धाम से वितरित की गई।गणपति स्थापना की तरह अपने घरों में साईं झुलेलाल जी की स्थापना की शुरुआत लगभग 12 वर्षों से सिन्धी समाज के संत शिरोमणि चकरभाठा के संत साईं लालदास जी दिशानिर्देश और मार्गदर्शन में हो रहा है।जिसमें संत साईं जी के आदेशानुसार घरों में मूर्ति स्थापना का मूल उद्देश्य समाज के सभी परिवारों में एकता और भाईचारे की भावना विकसित कर अपने इष्टदेव की आराधना कर मोक्ष प्राप्ति करने का था।इसके अंतर्गत सभी परिवार प्रतिदिन सुबह एवं शाम को अपने घरों में प्रतिदिन झुलेलाल जी की आरती अरदास एवं पल्लव और अखो पायण आदि विधि विधानों से पूजा अर्चना कर आराधना कर अपने इष्टदेव को याद करेंगे।*

*विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति सिंधी बोली भाषा को जीवंत रखने के लिए इस वर्ष सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचँड्र महोत्सव के अवसर पर वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से ज्ञापन लिखकर समाज के प्रत्येक सदस्य के हस्ताक्षर लेकर दूरदर्शन का सिंधी चैनल चालू करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही और शहीद संत कंवर राम जी की 139वीं जयंती के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिये दिनाँक 08/04/2024 प्रथम दिवस की प्रभात फेरी में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक राष्ट्र ध्वज के हरे रंग के अनुरूप ड्रेस कोड व बैनर व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से सिंधी समाज की देशभक्ति की भावना से अन्य समाजों में जागृति लाने हेतु आयोजन होंगे।जिसके अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश संकल्प सभा द्वारा वैश्विक समस्याओं व उनके निदान के सामाजिक संदेश से सभी समाजों को जागरूक करने का संदेश समिति के प्रतिभावान युवक युवतियों द्वारा दिया जायेगा। साईं झुलेलाल जी की भव्य शोभायात्रा में नारा बनाओ प्रतियोगिता द्वारा झुलेलाल धाम से प्रभातफेरी निकलकर कॉलोनी भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेगी।जहां पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद स्वरूप स्वल्पाहार की व्यवस्था समिति की ओर से की जायेगी।आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी जी की कार्यकारिणी एवं साईं झुलेलाल धाम महिला मण्डली की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव जी की कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी इस अभूतपूर्व यादगार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जुटे हुए हैं।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button