छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण।

*लोकसभा निर्वाचन – 2024*

*- नोडल अधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश*

*- ए.आर.ओ. करेंगे नियमित निरीक्षण*

दुर्ग 13 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। लोकसभा निवार्चन 2024 मतदान पश्चात ईव्हीएम/वीवीपेट मशीनों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कलेक्टर नें स्ट्रांग रूम के विधानसभावार कक्षोें का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में लगे एलईडी टीवी स्क्रीन में प्रदर्शित दृष्यों का भी अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने परिसर के बाहरी व्यवस्था के संबंध में नोडल अधिकारी श्री ध्रुव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विधानसभावार ए.आर.ओ. नियमित निरीक्षण करेंगे और वस्तु स्थिति से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएंगे। कलेक्टर ने परिसर में स्ट्रांग रूम के निगरीनी के लिए तैनात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा भी की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के.दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एस.मीरी, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव एवं श्री उत्तम ध्रुव सहित लोक निर्माण, पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button