छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जेवरा सिरसा दुर्ग में इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जेवरा सिरसा (दुर्ग) में नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचालित है , जिसमें अध्यनरत कक्षा 11वी और 12वी के हेल्थकेयर और मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट के विद्यार्थी द्वारा एस आर रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल एवं अविश एडुकॉम में 80 घंटे का इंटर्नशिप किया गया व्याख्याता श्रीमती कविता पाठक एवं वायवसायिक प्रशिक्षक श्रीमती अनामिका धुरंधर एवं दामिनी यादव के द्वारा आयोजन कराया गया
जिसमे मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता, एस आर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर चिखली, दुर्ग के चेयरमैन श्री संजय तिवारी एवं अविश एडुकॉम, दुर्ग के चेयरमैन श्री पारख एवम रवि सर उपस्थित हुए
इंटर्नशिप में शामिल हुए विद्यार्थीयो के खाते में मानदेय प्रदान किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती शीबा अर्पण तरुण, श्रीमती किरण साहू, श्रीमती आशा परगनिहा, श्रीमती अनुराधा अलवानी, श्रीमती हेमपुष्पा रामटेके, श्रीमती भर्ती विष्ट , श्रीमती रूपलता पटेल शामिल हुए।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button